अपूर्वा गुप्ता को मिल रही मौत की धमकियां, इंडिया गॉट लेटेंट विवाद के 2 महिने बाद हुआ खुलासा

    अपूर्वा मखीजा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कुछ महीने पहले वह इंडियाज गॉट टैलेंट के एक एपिसोड में दिखाई दीं, जिस कारण उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा. इस विवाद के बाद अपूर्वा ने मंगलवार (8 अप्रैल) को पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.

    अपूर्वा गुप्ता को मिल रही मौत की धमकियां, इंडिया गॉट लेटेंट विवाद के 2 महिने बाद हुआ खुलासा
    Image Source: Social Media

    अपूर्वा मखीजा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कुछ महीने पहले वह इंडियाज गॉट टैलेंट के एक एपिसोड में दिखाई दीं, जिस कारण उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा. इस विवाद के बाद अपूर्वा ने मंगलवार (8 अप्रैल) को पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने धमकी देने वाले लोगों के सैकड़ों कमेंट और मैसेज के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए.

    अपूर्वा को मिली धमकियां

    पोस्ट की पहली स्लाइड में लिखा था, "ट्रिगर वार्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार करने और मौत की धमकियां देने वालों के स्क्रीनशॉट हैं." इसके बाद, उनकी 19 स्लाइडों में यूजर्स की अपमानजनक भाषा और उन्हें दी गई धमकियों के सबूत थे. एक व्यक्ति ने लिखा, "मां बाप ने कुछ सिखाया नहीं क्या?", दूसरे ने लिखा, "घटिया लड़की," और कुछ ने कहा, "क्या तुम्हें कोई शर्म नहीं है?" इस तरह के कई धमकी भरे स्क्रीनशॉट अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. उन्होंने लिखा, "ये 1% भी नहीं है जो मैंने शेयर किए हैं."

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)

    यह भी पढ़े: टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर रिलीज, बजट सुन उड़ जाएंगे आपके होश

    सोशल मीडिया पर धमकियों का सामना

    अपूर्वा का कहना है कि सोशल मीडिया पर बहुत बार लोग अत्यधिक प्रतिक्रिया देते हैं, बिना किसी बात की पूरी जानकारी लिए. इस पोस्ट से यह साफ होता है कि कई बार सोशल मीडिया पर लोग सीधे हमला करने की धमकियां देने लगते हैं, बजाय इसके कि किसी मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाए या इंसाफ का इंतजार किया जाए.

    विवाद के बाद अपूर्वा की इंस्टाग्राम वापसी

    इस पोस्ट के कुछ मिनटों बाद, अपूर्वा ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, "स्टोरीटेलर से उसकी आवाज मत छीनो." अपूर्वा, जिन्हें 'द रिबेल किड' के नाम से भी जाना जाता है, ने इंडियाज गॉट टैलेंट के एक विवादित एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, और आशीष चंचलानी के साथ हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्हें भारी आलोचना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था.

    इंस्टाग्राम पर अनफॉलो और पोस्ट डिलीट करना

    विवाद के बढ़ने के कारण, अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया था और 1 अप्रैल को उन्होंने अपने सभी पोस्ट भी हटा दिए थे. लेकिन अब अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर दो नए पोस्ट शेयर करते हुए धमाकेदार वापसी की है.