Gold Price Rate : 22 अप्रैल, मंगलवार का दिन भारतीय सोना बाजार के इतिहास में एक नया अध्याय लेकर आया. पहली बार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1 लाख के आंकड़े को पार कर गई. जहां एक दिन पहले यानी सोमवार को सोने का भाव ₹96,670 था, वहीं आज यह सीधे ₹1,01,000 तक पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर, चांदी की चमक थोड़ी फीकी पड़ी है. सोमवार को ₹96,242 प्रति किलो रही चांदी की कीमत में आज ₹342 की गिरावट दर्ज हुई और यह ₹95,900 प्रति किलो पर आ गई है. हालांकि, चांदी अब भी 28 मार्च को बनाए गए ₹1,00,934 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई के क़रीब है.
सोने की कीमतों में इतनी बड़ी छलांग क्यों?
अब सवाल ये उठता है कि आखिर सोने की कीमतों में इतनी बड़ी छलांग क्यों देखने को मिली? इसके पीछे कई बड़े कारण हैं. सबसे अहम कारण है अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी, जिससे एक बार फिर से ट्रेड वॉर की आहट सुनाई देने लगी है. इस वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग और कीमत दोनों तेजी से बढ़ रही हैं.
दूसरा बड़ा कारण डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट है. इस साल भारतीय रुपया करीब 4% कमजोर हुआ है, जिससे आयातित वस्तुओं—जैसे सोना—की लागत में बढ़ोतरी हुई है. जाहिर है, जब इंपोर्ट महंगा होगा, तो बाजार में कीमतें भी चढ़ेंगी. तीसरा पहलू सीजनल है—शादी-ब्याह का मौसम जोरों पर है और भारत में सोने की परंपरा सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि ऊंची कीमतों के बावजूद दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे महानगरों में ज्वेलर्स का कहना है कि बिक्री में कोई गिरावट नहीं आई है, बल्कि डिमांड पहले से ज्यादा दिख रही है.
112 दिनों में सोना ₹23,838 महंगा
अगर देश के बड़े शहरों की बात करें तो दिल्ली में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹1,01,500 का हो गया है, जबकि 22 कैरेट का भाव ₹93,050 है. मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और भोपाल में 24 कैरेट सोना ₹1,01,350 और 22 कैरेट ₹92,900 से ₹92,950 के बीच बिक रहा है.
अगर हम 2024 की शुरुआत से अब तक के सफर को देखें तो सिर्फ 112 दिनों में सोना ₹23,838 महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹76,162 था, जो अब ₹1 लाख के पार चला गया है. चांदी भी इस अवधि में करीब ₹9,883 महंगी हो चुकी है.
आगे की बात करें तो जानकारों का मानना है कि ये बढ़ोतरी अभी थमी नहीं है. ग्लोबल मंदी की आशंका और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, गोल्डमैन सैक्स जैसी बड़ी विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंकों का अनुमान है कि इस साल सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. ऐसे में भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत साल के अंत तक ₹1.10 लाख तक पहुंच सकती है.
और अगर इतिहास की ओर नजर डालें तो यह ग्रोथ और भी चौंकाने वाली लगती है. 1947 में जब भारत आज़ाद हुआ था, तब 10 ग्राम सोने की कीमत सिर्फ ₹88.62 थी. वहीं आज यह ₹1 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है. यानी आज़ादी के समय से अब तक सोना 1127 गुना महंगा हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः गजब का ऐप! अब नहीं करना पड़ेगा रोडवेज बस का इंतजार, सिर्फ एक क्लिक में जान सकेंगे लाइव लोकेशन