Anupama: टीवी की दुनिया में जब भी मजबूत महिला किरदारों की बात होती है, तो ‘अनुपमा’ का नाम सबसे ऊपर आता है. रुपाली गांगुली की शानदार अदायगी और कहानी की गहराई ने इस शो को हमेशा दर्शकों के दिलों में बनाए रखा है. लेकिन इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. 'अनुपमा', जो अक्सर पहले पायदान पर रहता था, अब स्मृति ईरानी के क्लासिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से पिछड़कर दूसरे नंबर पर आ गया है.
इस गिरावट को गंभीरता से लेते हुए मेकर्स ने कहानी में एक नया और इमोशनल ट्विस्ट लाने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक, शो में अनुपमा के भाई भावेश, यानी अभिनेता मेहुल निसार की वापसी होने वाली है. भावेश एक ऐसा किरदार है जिससे दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव रहा है, और उसकी अनुपमा से खास बॉन्डिंग शो को एक नई ऊर्जा दे सकती है.
रक्षाबंधन एपिसोड में होगा भाई-बहन का मिलन
सूत्रों के अनुसार, भावेश की वापसी रक्षाबंधन के खास मौके पर दिखाई जाएगी. इस इमोशनल रीयूनियन में दर्शकों को अनुपमा और भावेश की बचपन की यादें और भाई-बहन का प्यार देखने को मिलेगा. अनुपमा, जो इन दिनों निजी और पारिवारिक तनावों से घिरी हुई है, उसके लिए अपने भाई की मौजूदगी भावनात्मक रूप से बेहद सुकून देने वाली होगी.
ड्रामा से भरपूर होगा आने वाला ट्रैक
जहां एक तरफ रक्षाबंधन का भावुक पहलू सामने आएगा, वहीं दूसरी ओर शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अंश और प्रार्थना की शादी के दौरान राही की टीम और डांस रानी के बीच मुकाबला होगा, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर होगा. लेकिन असली बवंडर तब उठेगा जब पाखी, प्रार्थना के घर से आए जेवर चुराकर उस चोरी का इल्जाम अनुपमा की डांस टीम पर डाल देगी. इससे अनुपमा एक और बड़ी मुसीबत में फंस जाएगी और उसकी छवि पर सवाल उठ सकते हैं.
क्या भावेश देगा अनुपमा को नया सहारा?
अब सवाल उठता है कि क्या भावेश की वापसी से अनुपमा को इस बार फिर से ताकत मिलेगी? क्या वो अपने भाई के सहयोग से खुद को इस नई परेशानी से निकाल पाएगी? और सबसे अहम – क्या इस इमोशनल ट्रैक और हाई वोल्टेज ड्रामा के दम पर 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में फिर से नंबर वन पर लौट पाएगा?
फैसला अब दर्शकों के हाथ में
आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को भरपूर भावना, ड्रामा और सरप्राइज़ ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. ‘अनुपमा’ का ये नया मोड़ ना सिर्फ कहानी को गहराई देगा, बल्कि उन सभी दर्शकों को भी फिर से जोड़ देगा जो इस शो से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी के इन सेक्टर में 22 लाख नए रोजगार की संभावना, योगी कैबिनेट ने फुटवियर विकास नीति को दी मंजूरी