'राज शमानी फेक हैं...', एक्टर अनुपम खेर ने पॉडकास्टर को लेकर क्यों कही ऐसी बात? कहा- मुझे उनकी बातों पर...

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रमोशन के सिलसिले में एक पॉडकास्ट शो में पहुंचे. बातचीत के दौरान उन्होंने पॉडकास्ट होस्ट्स की तैयारी पर सवाल खड़े करते हुए एक ऐसा किस्सा साझा किया.

    Anupam Kher attack on raj shammani podcaster says he is fake
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रमोशन के सिलसिले में एक पॉडकास्ट शो में पहुंचे. बातचीत के दौरान उन्होंने पॉडकास्ट होस्ट्स की तैयारी पर सवाल खड़े करते हुए एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा. भले ही उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन जो बातें उन्होंने कही, उससे सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे हैं कि उनका इशारा राज शमानी की ओर था – जिनके पॉडकास्ट पर खेर कुछ समय पहले नज़र आ चुके हैं.


    पॉडकास्ट के दौरान जब होस्ट ने स्वीकार किया कि उन्होंने खेर की नई फिल्म नहीं देखी, तो अभिनेता ने बिना झिझक उन्हें टोकते हुए कहा, “गेस्ट को बुलाने से पहले उसकी लेटेस्ट फिल्म या काम देखना जरूरी होता है. रिसर्च कीजिए, तभी बातचीत में गहराई आती है. सिर्फ नाम बुलाने से बात नहीं बनती.” उन्होंने यहां तक कहा कि इस हिस्से को एडिट न करने की सलाह भी दी, ताकि भविष्य के होस्ट्स को यह बात याद रहे.

    राज शमानी पर अप्रत्यक्ष निशाना?

    बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने एक और वाकया शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए एक ऐसे पॉडकास्ट होस्ट का ज़िक्र किया, जिन्होंने उनसे जीवन को लेकर सलाह मांगी थी – लेकिन उस हिस्से को बाद में एडिट कर दिया. खेर ने बताया: “मैंने कहा था कि सफलता को सिर पर मत चढ़ने देना. जहां से आए हो, वो सादगी बनाए रखना. विनम्रता ही असली सफलता है.” लेकिन उनके मुताबिक, यह पूरा हिस्सा पॉडकास्ट एपिसोड से हटा दिया गया. उन्होंने इस पर नाखुशी जताते हुए कहा “अगर आप मुझसे खुद सलाह मांगते हो और फिर उसे काट देते हो, तो इसका मतलब है कि आप सच्चे नहीं हो. फिर जब भी मैं आपको सच्चाई की बातें करते देखूंगा, मुझे उस पर शक रहेगा.”

    लोगों को क्यों लगा कि बात राज शमानी की हो रही है?

    अनुपम खेर कुछ समय पहले मशहूर पॉडकास्टर राज शमानी के शो पर नज़र आए थे. राज अपने पॉडकास्ट में बड़ी हस्तियों को बुलाने के लिए जाने जाते हैं जिसमें विजय माल्या, ललित मोदी, जाकिर खान, युजवेंद्र चहल, आमिर खान जैसे नाम शामिल हैं. अब जब खेर ने “पॉडकास्ट से सलाह वाले हिस्से को काटने” की बात कही, और सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो से मेल खाता संदर्भ मिला, तो कई लोगों ने माना कि इशारा राज शमानी की ओर ही था.

    राज शमानी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

    इस पूरे मामले में अब तक राज शमानी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. न ही उन्होंने अनुपम खेर के एपिसोड को लेकर कोई स्पष्टीकरण दिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं और कई दर्शकों ने खेर के अनुभव को ‘ठोस और ज़रूरी फीडबैक’ बताया है.

    यह भी पढ़ें: Box Office पर 'महावतार नरसिम्हा' का जादू बरकरार, शुक्रवार को कमाई में बड़ा उछाल