'जान से मार दूंगा तुझे', टीवी एक्टर Anuj Sachdeva पर हुआ हमला; सिर से बहा खून...देखें VIDEO

    Anuj Sachdeva: मुंबई के गोरेगांव इलाके से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मशहूर टेलीविजन अभिनेता अनुज सचदेवा पर उनके ही रिहायशी परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर हमला कर दिया.

    Anuj Sachdeva Assaulted By Goregaon Resident video went viral on social media
    Image Source: Social Media

    Anuj Sachdeva: मुंबई के गोरेगांव इलाके से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मशहूर टेलीविजन अभिनेता अनुज सचदेवा पर उनके ही रिहायशी परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमले के बाद अनुज के सिर से खून बह रहा है.


    यह घटना रविवार शाम 14 दिसंबर की बताई जा रही है. अनुज सचदेवा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि विवाद की शुरुआत सोसायटी में पार्किंग और उनके पालतू कुत्ते को लेकर हुई थी. वीडियो में उसी बिल्डिंग में रहने वाला एक व्यक्ति अनुज पर कुत्ते के काटने का आरोप लगाते हुए आक्रामक अंदाज़ में बहस करता नजर आता है.

    गाली-गलौज से हिंसा तक पहुंचा मामला

    वीडियो में देखा जा सकता है कि बहस कुछ ही पलों में उग्र हो जाती है. आरोपी व्यक्ति अनुज को लगातार गालियां देता है और उन्हें जानबूझकर उकसाने का आरोप लगाता है. इसके बाद वह एक डंडा उठाकर अभिनेता पर हमला करता है. इस दौरान वह चिल्लाते हुए कहता है, “कुत्ते से कटवाएगा?” तभी एक महिला की आवाज आती है, जो सोसायटी के वॉचमैन को बुलाने के लिए कहती है. कुछ ही देर में दो सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचते हैं और आरोपी को अनुज से दूर ले जाते हैं. अनुज ने बताया कि हमलावर ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. बाद में एक अन्य क्लिप में घायल अनुज कैमरे के सामने आकर पुष्टि करते हैं कि उनके साथ शारीरिक हमला हुआ है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Anuj Sachdeva (@apnanuj)

    सोशल मीडिया पर सबूत साझा कर मांगी मदद

    वीडियो साझा करते हुए अनुज सचदेवा ने लिखा कि वह यह सबूत इसलिए सार्वजनिक कर रहे हैं ताकि आरोपी व्यक्ति उन्हें या उनकी संपत्ति को कोई और नुकसान न पहुंचा सके. उन्होंने दावा किया कि हमलावर ने पार्किंग विवाद के चलते पहले उनके कुत्ते को मारने की कोशिश की और फिर उन पर हमला किया. अनुज ने यह भी बताया कि यह घटना गोरेगांव वेस्ट स्थित हार्मनी मॉल रेजिडेंसी में हुई और आरोपी ए विंग के एक फ्लैट का निवासी है. पोस्ट में उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की अपील की और कहा कि उनके सिर से खून बह रहा है.

    अनुज सचदेवा का करियर

    5 अक्टूबर 1986 को जन्मे अनुज सचदेवा टीवी, फिल्मों और विज्ञापनों में सक्रिय एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने साल 2005 में एमटीवी रोडीज़ में हिस्सा लेकर पहचान बनाई थी. इसके बाद 2007 में फिल्म ‘दिल्ली हाइट्स’ में कैमियो किया. टीवी पर उन्हें ‘सबकी लाडली बेबो’ में अमृत और ‘स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर’ में साहिल सेनगुप्ता के किरदार से खास लोकप्रियता मिली. अनुज फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘हव्वा हवाई’, ‘लव शगुन’ और पंजाबी फिल्में ‘हानी’ व ‘पुलिस इन पॉलीवुड’ शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ और ‘फिर सुबह होगी’ जैसे कई टीवी शोज़ में भी काम किया है. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: चेहरे में घुसे थे 67 कांच के टुकड़े...कैसे दोस्त भी बनाते थे मजाक, महिमा चौधरी के साथ हुआ था दर्दनाक हादसा