Ank Jyotish 12 May 2025: आज ग्रहों की चाल आपको बड़ा फायदा दिला सकती है, जानिए क्या कहता है आपका मूलांक

    Ank Jyotish 12 May 2025: चंद्रमा की संवेदनशीलता और गुरु की ज्ञानशक्ति आज मिलकर कुछ खास संकेत दे रहे हैं — खासतौर पर मूलांक 2 और 3 वालों को आज ध्यान से अपने कदम बढ़ाने की जरूरत है.

    Ank Jyotish 12 May 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Ank Jyotish 12 May 2025: आज 12 मई, सोमवार है और सप्ताह की शुरुआत चंद्रमा की ऊर्जा से हो रही है, क्योंकि सोमवार के स्वामी हैं चंद्रदेव. वहीं आज का तारीख जोड़कर बनता है मूल अंक 3, जिसके अधिपति हैं बृहस्पति यानी गुरु. ऐसे में चंद्रमा की संवेदनशीलता और गुरु की ज्ञानशक्ति आज मिलकर कुछ खास संकेत दे रहे हैं — खासतौर पर मूलांक 2 और 3 वालों को आज ध्यान से अपने कदम बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि ग्रहों की चाल आपको बड़ा फायदा दिला सकती है.

    तो आइए जानते हैं 1 से 9 तक के मूलांक के लिए आज का अंकज्योतिष भविष्यफल:

    मूलांक 1 (जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख को हुआ हो)

    आज आपके भीतर नेतृत्व की चमक दिखेगी. ऑफिस हो या कोई पारिवारिक निर्णय, लोग आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे. लेकिन याद रखें — आत्मविश्वास के साथ धैर्य जरूरी है. जल्दबाज़ी में लिया गया निर्णय आज उलझा सकता है. किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आगे चलकर आपकी राह आसान करेगा.

    मूलांक 2 (जन्म तारीख: 2, 11, 20, 29)

    भावनाएं आज हावी रह सकती हैं, लेकिन आपकी समझदारी और शांत रवैया बड़े मौके दिला सकता है. कामकाज में किसी की सलाह लेने से पहले सोच-विचार ज़रूरी है. सौंदर्य, कला या क्रिएटिव कामों से जुड़े लोग खास लाभ में रहेंगे. दिन की शुरुआत थोड़ी भावुक हो सकती है, लेकिन अंत अच्छा होने वाला है.

    मूलांक 3 (जन्म तारीख: 3, 12, 21, 30)

    आपका आत्मबल और संप्रेषण कौशल आज लोगों को प्रभावित करेगा. शिक्षक, सलाहकार या रचनात्मक पेशों से जुड़े लोग आज चमकेंगे. कोई पुरानी योजना फिर से गति पकड़ सकती है और मान-सम्मान में इज़ाफा होगा. बातचीत के माध्यम से अवसर बनेंगे — हर शब्द को सटीक बनाइए.

    मूलांक 4 (जन्म तारीख: 4, 13, 22, 31)

    आज का दिन व्यवस्थित सोच और योजनाबद्ध काम का है. पुरानी योजनाएं आज फलीभूत हो सकती हैं, लेकिन जिद से बचें. लचीलापन और नम्रता ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी. अधूरे काम पूरे होंगे, लेकिन कटु वाणी से बचना होगा.

    मूलांक 5 (जन्म तारीख: 5, 14, 23)

    बदलाव के लिए तैयार रहें! आज कुछ नया सुनने या अनुभव करने को मिलेगा. पुराने दोस्त से बातचीत, नया प्रोजेक्ट या यात्रा का मौका भी बन सकता है. हालांकि उत्साह में कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाज़ी में न लें. अपनी चंचल ऊर्जा को सही दिशा देना जरूरी है.

    मूलांक 6 (जन्म तारीख: 6, 15, 24)

    रिश्तों में मिठास का दिन है. जीवनसाथी या पार्टनर के साथ बिताया गया समय आज आपके मन को सुकून देगा. प्रेम संबंध मजबूत होंगे और घर के कामों में भी सफलता के संकेत हैं. किसी पुराने करीबी से दिल की बात साझा करना राहत देगा.

    मूलांक 7 (जन्म तारीख: 7, 16, 25)

    आज का दिन आत्मचिंतन और खुद को समझने का है. एकांत आपको जवाब देगा जो भी प्रश्न आपके मन में चल रहे हैं. पढ़ाई या रिसर्च से जुड़े लोग बेहतरीन परिणाम पाएंगे. मन थोड़ा गंभीर रहेगा, लेकिन यही गहराई आगे चलकर सफलता दिलाएगी.

    मूलांक 8 (जन्म तारीख: 8, 17, 26)

    काम का दबाव रहेगा लेकिन आप उससे घबराने वाले नहीं हैं. पुराने अनुभव आज आपकी ढाल बनेंगे. पैसे या संसाधन से जुड़ा कोई फैसला सोच-समझकर लें — यह लाभदायक साबित हो सकता है. संतुलन बनाए रखें, और जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं.

    मूलांक 9 (जन्म तारीख: 9, 18, 27)

    आपका जज़्बा और जोश आज आसमान छू सकता है. जो काम अटका हुआ था, आज उसमें भी सफलता मिल सकती है. सामाजिक कार्यों या किसी की मदद करके मन को सुकून मिलेगा. चुनौती सामने आए तो डरें नहीं — आज आप हर परिस्थिति को मात देने में सक्षम हैं.

    ये भी पढ़ेंः तिब्बत में 5.7 तीव्रता का भूकंप, तेज झटकों से फैली दहशत; घर छोड़कर भागे लोग