'बहुत दुखी हूं...', विशाखापट्टनम में हुए बड़े हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख

    आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान मंदिर की एक दीवार गिर गई. इस दर्दनाक घटना में 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.

    Andhra Pradesh Visakhapatnam 7 People died in a temple pm modi condoles
    Image Source: ANI

    आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान मंदिर की एक दीवार गिर गई. इस दर्दनाक घटना में 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 3:30 से 4 बजे के बीच हुआ, जब भक्त बड़ी संख्या में मंदिर में जुटे हुए थे.

    हादसे की वजह और राहत कार्य

    मंदिर की दीवार गिरने की वजह भारी बारिश मानी जा रही है, जिसने पुरानी संरचना को कमजोर कर दिया था. हादसे के बाद तुरंत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है.

    चश्मदीदों की जुबानी

    एक एसडीआरएफ जवान ने बताया, “जैसे ही हमें सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे. सात लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है.”

    पीएम ने जताया दुख

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “विशाखापट्टनम में मंदिर की दीवार गिरने की खबर से दुखी हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.” पीएमओ की ओर से यह भी घोषणा की गई कि मृतकों के परिजनों को PMNRF से ₹2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. घायलों को ₹50,000 की राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना को दुखद बताते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा “चंदनोत्सव के दौरान हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने सभी को झकझोर दिया है. मैंने ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को हरसंभव इलाज मुहैया कराया जाए और स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है.”

    स्थिति पर निगरानी जारी

    इस समय मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र सील कर दिया गया है. प्रशासन ने यह आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और घटना की विस्तृत जांच की जाएगी.

    यह भी पढ़े: मुझे पता है PM कहां हैं… फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब; पाकिस्तान को भी चेताया