मुझे पता है PM कहां हैं… फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब; पाकिस्तान को भी चेताया

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला समर्थन देते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है.

    Farooq Abdullah reply to Congress warned Pakistan
    फारूक अब्दुल्ला | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संबंधों को तनावपूर्ण मोड़ पर ला दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई, जिसके बाद राष्ट्रीय राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला समर्थन देते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है.

    “अब सवाल मत कीजिए, पीएम जो चाहें कदम उठाएं” – फारूक अब्दुल्ला

    फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में साफ कहा, "हमने प्रधानमंत्री मोदी को अपना पूरा समर्थन दे दिया है. अब हमें सवालों के घेरे में न लिया जाए. जो कदम देश की सुरक्षा के लिए जरूरी हो, प्रधानमंत्री को उठाना चाहिए." उन्होंने कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी पर लगाए गए ‘गायब’ होने के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया. अब्दुल्ला ने कहा, “हमें पता है पीएम कहां हैं, वो दिल्ली में हैं. इस समय राजनीति नहीं, एकता और निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है.”

    पाकिस्तान पर तीखा हमला: "दुश्मनी चाहिए तो हम भी तैयार हैं"

    फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की कथित परमाणु शक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा, “भारत के पास भी न्यूक्लियर पॉवर है और पाकिस्तान से पहले हमारे पास थी. भारत कभी पहले हमला नहीं करता, लेकिन अगर पाकिस्तान ने पहल की, तो भारत भी पीछे नहीं हटेगा.” उन्होंने कहा कि आतंकवाद भारत और पाकिस्तान दोनों को बर्बाद कर रहा है और इस पर रोक लगनी चाहिए. फारूक ने याद दिलाया कि मुंबई, पठानकोट, उरी और कारगिल जैसे आतंकी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका साबित हो चुकी है.

    “हम दोस्ती चाहते हैं, लेकिन कमजोरी नहीं दिखाएंगे”

    फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “अगर पाकिस्तान दोस्ती चाहता है, तो उसे आतंकवाद छोड़ना होगा. लेकिन अगर वह दुश्मनी चाहता है, तो भारत भी पूरी तरह तैयार है. हम शांति में विश्वास रखते हैं, लेकिन आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगे.”

    ये भी पढ़ेंः CRPF जवान की पत्नी को पाकिस्तान भेजा, वाघा जाते वक्त सरकार से की ये अपील; पहलगाम हमले पर भी दिया बयान