पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बैटिंग कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनके जीवन से जुड़ी कोई नई सर्जरी नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर फैली एक अफवाह है. जिसमें दावा किया गया कि अनाया एक बार फिर जेंडर ट्रांजिशन की प्रक्रिया से गुजरने वाली हैं और दोबारा लड़का बनने वाली हैं. लेकिन अब खुद अनाया ने इन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.
हाल ही में इंस्टाग्राम पर हुए एक लाइव सेशन के दौरान जब एक फैन ने अनाया से पूछा, क्या आप फिर से लड़का बनेंगी? तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, कभी नहीं. इस दौरान अनाया ने अपने ट्रांजिशन जर्नी, मानसिक बदलाव और जीवन के अनुभवों पर भी खुलकर बातचीत की. फैंस ने उनसे कई व्यक्तिगत सवाल पूछे, जिनका उन्होंने बड़ी सहजता और आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया.
हाल ही में करवाई दो अहम सर्जरी
अनाया ने अपने जेंडर ट्रांजिशन की प्रक्रिया को एक कदम आगे बढ़ाते हुए ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव सर्जरी करवाई है. ट्रेकियल शेव: यह गले की हड्डी (एडम्स एपल) को छोटा करने की प्रक्रिया होती है, जिससे चेहरे के निचले हिस्से को अधिक स्त्रैण रूप दिया जा सके. ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन: इस सर्जरी के जरिए उन्होंने अपने शरीर में स्त्रीत्व को और स्पष्ट रूप से दर्शाने वाला परिवर्तन किया. इन बदलावों के बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर फैंस को जानकारी दी थी.
आर्यन से अनाया तक का सफर
कभी भारतीय क्रिकेट सर्किट में आर्यन बांगर के नाम से पहचाने जाने वाले अनाया, अंडर-16 टीम में यशस्वी जायसवाल के साथ मुंबई की ओर से क्रिकेट खेल चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लंकाशायर क्लब में भी क्रिकेट खेला है. हालांकि जेंडर ट्रांजिशन के बाद उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट से दूरी बना ली है, लेकिन खेल के लिए उनका जुनून बरकरार है. अक्सर उन्हें मैदान पर खेलते हुए भी देखा गया है.
जल्द आएगी डॉक्यूमेंट्री
अनाया ने यह भी बताया कि उनके जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें वो अपने पूरे ट्रांजिशन जर्नी को विस्तार से बताएंगी कैसे उन्होंने खुद को स्वीकारा, समाज का सामना किया और अपनी असली पहचान को हासिल किया.
यह भी पढ़ें: भारत के साथ कतर भी चाहता है ओलिंपिक-2036 की मेजबानी, पेश की दावेदारी, कहा- 95% तैयारी पहले से पूरी