देश की सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर मामला पंजाब के अमृतसर से सामने आया है, जहाँ दो भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि पकड़े गए जासूस देश के सैन्य ठिकानों की संवेदनशील जानकारी दुश्मन देश तक पहुंचा रहे थे.
सेना छावनी और एयरबेस की जानकारियाँ लीक करने का आरोप
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में की गई है. इन पर आरोप है कि ये अमृतसर स्थित सेना की छावनी क्षेत्रों और वायु सेना के अड्डों की फोटो और महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेज रहे थे. यह जानकारी वे सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों से साझा कर रहे थे.
जेल में बंद हरप्रीत सिंह से जुड़ा है जासूसी नेटवर्क
पुलिस जांच में पता चला है कि इन जासूसों के पाकिस्तान से संपर्क हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के जरिए बने थे. हरप्रीत फिलहाल अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है और उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. वहीं, पंजाब पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड में, गहराई से जांच जारी
सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, और पुलिस को विश्वास है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इस नेटवर्क से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं. साथ ही, खुफिया एजेंसियां भी इस पूरे जासूसी गिरोह की तह तक जाने में जुटी हुई हैं.
पंजाब पुलिस का सख्त संदेश: देशद्रोह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि वह भारतीय सेना और सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. किसी भी ऐसे तत्व, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं, के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी.
सीमा पर पहले से ही हाई अलर्ट, गिरफ्तारियाँ चिंताजनक संकेत
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब भारत की सीमाओं पर पहले से ही अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार उकसावे और घुसपैठ की कोशिशों के बीच इस तरह की जासूसी गतिविधियाँ चिंता का विषय बन चुकी हैं.
यह भी पढ़े: पंजाब को 31 मई तक नशा मुक्त बनाने की डेडलाइन तय, DGP ने दिए निर्देश, गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई