अपने पोते अगस्त्य नंदा की मूवी का ट्रेलर देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन, बोले- अब तुम पूरी दुनिया के पर्दे पर चमको

    भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनके लिए परिवार केवल खून का रिश्ता नहीं, बल्कि भावनाओं का सबसे गहरा बंधन है. अपने पोते अगस्त्य नंदा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बिग बी ने जो शब्द लिखे, उन्होंने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया.

    Amitabh Bachchan Gets Emotional After Watching Grandson Agastya Nanda In Ikkis Trailer
    Image Source: Social Media

    भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनके लिए परिवार केवल खून का रिश्ता नहीं, बल्कि भावनाओं का सबसे गहरा बंधन है. अपने पोते अगस्त्य नंदा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बिग बी ने जो शब्द लिखे, उन्होंने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया.

    फिल्म ‘इक्कीस’ के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही अगस्त्य चर्चा में हैं. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक श्रीराम राघवन ने किया है और यह भारतीय सेना के शहीद सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (परमवीर चक्र) की सच्ची कहानी पर आधारित है.

    अमिताभ बच्चन का भावुक संदेश

    ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने दिल की बात लिखी. उन्होंने लिखा कि अगस्त्य! जब तुम पैदा हुए थे, मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया था... कुछ महीनों बाद तुम्हारी छोटी-छोटी उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलने लगी थीं. आज तुम दुनिया भर के सिनेमाघरों में अपनी पहचान बना रहे हो. तुम खास हो, मेरे आशीर्वाद और दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं. तुम अपने काम से सम्मान और परिवार के लिए गर्व लाओ — यही मेरी कामना है. यह संदेश केवल दादा का नहीं, बल्कि उस कलाकार का था जिसने सिनेमा की हर ऊंचाई को छुआ है और अब अपने परिवार की नई पीढ़ी को उसी राह पर बढ़ते देख गर्व से भर गया है.

    पिता निखिल नंदा ने भी साझा की खुशी

    अगस्त्य के पिता और उद्योगपति निखिल नंदा ने भी अपने बेटे के इस माइलस्टोन पर दिल से गर्व जताया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कुछ पल ऐसे होते हैं जब शब्द भी कम पड़ जाते हैं. ‘इक्कीस’ का ट्रेलर देखते हुए गर्व से सिर ऊंचा हो गया. एक पिता और एक भारतीय के रूप में. अगस्त्य द्वारा सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाना हमारे देश की बहादुरी को समर्पित एक सुंदर श्रद्धांजलि है. मैं अगस्त्य, श्रीराम राघवन और पूरी ‘इक्कीस’ टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.”

    अगस्त्य नंदा की पहली बड़ी परीक्षा

    ‘इक्कीस’ केवल अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म नहीं है, बल्कि यह उनके करियर की सबसे अहम शुरुआत भी है. भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान को दर्शाने वाली इस कहानी में उन्हें एक सच्चे हीरो की भूमिका निभाने का अवसर मिला है. दर्शकों को अब यह देखने का इंतजार है कि क्या अमिताभ के पोते में भी वही अभिनय की गहराई और ईमानदारी झलकती है, जो दशकों से बच्चन परिवार की पहचान रही है.

    एक नई पीढ़ी का आरंभ

    जहां बॉलीवुड में स्टार किड्स की एंट्री हमेशा चर्चा का विषय रहती है, वहीं अगस्त्य की यह शुरुआत एक जिम्मेदारी भरे किरदार के साथ हुई है. यह केवल ग्लैमर नहीं, बल्कि साहस और बलिदान की कहानी है — और शायद यही बात उन्हें बाकी नए चेहरों से अलग बनाती है. फिल्म ‘इक्कीस’ के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. देशभर में लोग न केवल कहानी से बल्कि अगस्त्य के भावपूर्ण अभिनय से भी प्रभावित नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन के शब्दों में ही कहें तो अब वो बच्चा जो कभी दादा की दाढ़ी से खेलता था, आज पूरी दुनिया के पर्दे पर अपनी पहचान बना रहा है.ये एक नई यात्रा की शुरुआत है, जो न सिर्फ एक परिवार का गर्व बनेगी, बल्कि एक राष्ट्र के साहस का प्रतीक भी होगी.

    यह भी पढ़ें: क्या बंद होने वाला है क्योंकि सास भी कभी बहूं थी? रूमर्स पर हितेन तेजवानी ने तोड़ी चुप्पी; जानें सच