क्या बंद होने वाला है क्योंकि सास भी कभी बहूं थी? रूमर्स पर हितेन तेजवानी ने तोड़ी चुप्पी; जानें सच

    छोटे पर्दे की दुनिया में हर दिन कोई न कोई अफवाह सुर्खियां बटोरती है. इस बार चर्चा का केंद्र बना है वो शो जिसने एक जमाने में हर घर में अपनी जगह बनाई थी. "क्योंकि सास भी कभी बहू थी".

    Kyunki Saas Bhi kabhi bahu thi going on air soon hiten remarks
    Image Source: Social Media

    छोटे पर्दे की दुनिया में हर दिन कोई न कोई अफवाह सुर्खियां बटोरती है. इस बार चर्चा का केंद्र बना है वो शो जिसने एक जमाने में हर घर में अपनी जगह बनाई थी. "क्योंकि सास भी कभी बहू थी". इसके दूसरे सीजन के साथ स्मृति ईरानी ने साल 2025 में टेलीविज़न पर धमाकेदार वापसी की थी. लेकिन अब खबरें हैं कि इस शो की यात्रा जल्द खत्म होने वाली है. सोशल मीडिया पर यह बात तेजी से फैल रही है कि शो बंद किया जा सकता है.

    इन अफवाहों पर अब शो में करण का किरदार निभा रहे हितेन तेजवानी ने प्रतिक्रिया दी है. हितेन ने बताया कि उन्हें खुद इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है, मगर उन्होंने यह जरूर कहा कि यह शो शुरुआत से ही एक लिमिटेड सीरीज के रूप में प्लान किया गया था.

    हितेन तेजवानी बोले  “शो को सीमित समय के लिए बनाया गया था”

    इंडिया फोरम्स से बातचीत में हितेन ने कहा, कि मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हो रहा है क्योंकि मैं इस शो की रेग्यूलर शूटिंग का हिस्सा नहीं हूं. अगर मैं सेट पर लगातार मौजूद होता, तो शायद मुझे ज्यादा स्पष्ट जानकारी होती. लेकिन फिलहाल मैं कुछ एपिसोड्स के लिए ही शूट कर रहा हूं और जल्द ही अमेरिका लौटने वाला हूं. ऐसे में मैं नहीं कह सकता कि शो बंद होने वाला है या नहीं. हितेन ने आगे कहा, “जब हमें इस प्रोजेक्ट के लिए कॉल आया था, तब साफ बताया गया था कि यह पुराने सीजन की तरह लंबी इनफिनिट सीरीज़ नहीं होगी. यह एक सीमित अवधि के शो के रूप में बनाई गई थी. अब चैनल और प्रोडक्शन टीम क्या फैसला लेते हैं, इसके बारे में मुझे कोई अपडेट नहीं है.”

    शो की वापसी और दर्शकों की उम्मीदें

    “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” ने इस साल यानी 2025 की शुरुआत में टेलीविज़न पर वापसी की थी. एक ओर जहां दर्शकों को तुलसी विरानी का किरदार फिर से देखने की उत्सुकता थी, वहीं दूसरी ओर, शो ने अपने नए किरदारों और मॉडर्न ट्विस्ट के कारण भी खूब चर्चा बटोरी. पहले सीजन ने 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में सुनहरा अध्याय लिखा था. उस दौर में स्मृति ईरानी के ‘तुलसी’ किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. इसलिए जब दूसरे सीजन की घोषणा हुई, तो दर्शकों की उम्मीदें भी आसमान छूने लगीं.

    इंटरनेट पर तब मच गया था हंगामा जब बिल गेट्स ने किया कैमियो

    दिलचस्प बात यह है कि कुछ हफ्ते पहले ही यह शो फिर से इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा था, जब माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इसमें एक छोटा-सा कैमियो किया. उस वक्त सोशल मीडिया पर शो के क्लिप्स वायरल हो गए थे और दर्शक स्मृति ईरानी और गेट्स की इस अनोखी ऑन-स्क्रीन मुलाकात पर खूब मजे ले रहे थे.

    शो के भविष्य पर सवाल लेकिन कोई आधिकारिक बयान नहीं

    हालांकि सूत्रों के मुताबिक, यह शो अगले साल की शुरुआत तक अपने तय एपिसोड्स पूरे कर सकता है और इसके बाद चैनल नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करेगा. लेकिन अभी तक न तो प्रोडक्शन टीम और न ही चैनल की ओर से शो बंद होने पर कोई आधिकारिक बयान आया है. फिलहाल दर्शकों के लिए राहत की बात यह है कि शो अभी ऑन-एयर है और स्मृति ईरानी अपने किरदार में पहले की तरह ही प्रभावशाली नजर आ रही हैं. लेकिन क्या यह सीजन अपने पहले वाले जादू को बरकरार रख पाएगा या जल्द ही अलविदा कह देगा — यह आने वाले महीनों में साफ हो जाएगा.

    यह भी पढ़ें:  महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का वायरल वेडिंग वीडियो बना चर्चा का विषय, जानिए सच्चाई क्या है