Amit Shah Bengal Visit: पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनावी साल नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों को धार देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार, 29 दिसंबर से पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह सोमवार शाम कोलकाता पहुंचेंगे और 31 दिसंबर तक राज्य में रहकर भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह सोमवार शाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद वह सीधे कोलकाता के साल्ट लेक स्थित भाजपा कार्यालय जाएंगे, जहां पार्टी की राज्य इकाई की कोर टीम के साथ अहम बैठक करेंगे. यह बैठक रात करीब 8 बजे होने की संभावना है. बैठक में 2026 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन की स्थिति, चुनावी तैयारियों और जमीनी स्तर पर पार्टी की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर फोकस
भाजपा की राज्य समिति से जुड़े एक सदस्य के मुताबिक, गृह मंत्री इस दौरान पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा करेंगे और राज्य समिति के गठन को लेकर अंतिम दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं. इसके साथ ही राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर पार्टी किस तरह आगे बढ़ेगी, इसका खाका भी तैयार किया जा सकता है.
सूत्रों का कहना है कि अमित शाह 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की समग्र कैंपेन रणनीति पर भी मंथन करेंगे. इसमें उन प्रमुख मुद्दों को चिन्हित किया जाएगा, जिन्हें चुनाव के दौरान जनता के बीच प्रमुखता से उठाया जाना है. संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने पर भी विशेष जोर दिया जाएगा.
30 दिसंबर को मीडिया से करेंगे संवाद
नए साल के माहौल को देखते हुए अमित शाह इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान किसी भी बड़ी जनसभा, रैली या रोड शो को संबोधित नहीं करेंगे. हालांकि मंगलवार, 30 दिसंबर को वह सुबह 11:30 बजे कोलकाता के होटल ऑल्ट-एयर में मीडिया से बातचीत करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे इसी होटल में भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी की एक अहम बैठक करेंगे.
इसके अलावा अमित शाह अपने प्रवास के दौरान कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर जाएंगे और दर्शन-पूजन करेंगे. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय का भी दौरा करेंगे, जहां संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुलाकात और विचार-विमर्श करेंगे. इन बैठकों को आगामी चुनावों की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.
कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
अपने दौरे के अंतिम दिन, यानी 31 दिसंबर को अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें चुनाव से पहले उत्साह और ऊर्जा भरने का प्रयास करेंगे. सुबह 11 बजे वह ठनठनीया कालीबाड़ी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सुबह 11:30 बजे पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें जमीनी स्तर की रिपोर्ट और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
दोपहर 1:45 बजे अमित शाह कोलकाता के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में राज्यभर से पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है. शाम को वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
कुल मिलाकर, अमित शाह का यह तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा भाजपा के लिए संगठनात्मक मजबूती, चुनावी रणनीति और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले इस दौरे के जरिए पार्टी राज्य में अपनी तैयारियों को नई दिशा देने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में शीतलहर का कहर! दिल्ली-यूपी से लेकर हिमाचल प्रदेश तक, कई राज्यों में पढ़ाई पर लगा ब्रेक