'मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा', राज्यसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

    नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान सदन को संबोधित किया. वहीं, विपक्ष ने हंगामा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की मांग की.

    Amit Shah speech in rajya sabha on operation sindoor Parliament Monsoon Session
    Image Source: ANI

    नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान सदन को संबोधित किया. वहीं, विपक्ष ने हंगामा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की मांग की. अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि, "जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले तीन आतंकवादी 'ऑपरेशन महादेव' के तहत मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और इस हमले में उनकी संलिप्तता वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित कर ली गयी है. कल 'ऑपेरशन महादेव' में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी - सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए.' 

    उन्होंने बताया, 'सुलेमान, लश्कर-ए-तैयबा का ए श्रेणी का कमांडर था. पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वह लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं. अफगान और जिब्रान भी ए श्रेणी के आतंकवादी थे.' उन्होंने कहा, 'आज, इस सदन में खड़े होकर, मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा. यही नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है."

    अमित शाह का कांग्रेस पर हमला

    गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, "कल आप (कांग्रेस) पूछ रहे थे कि वे (पहलगाम के आतंकवादी) आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? ऐसा नहीं चलता. पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि राजनीति, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है."

    "पाक जवाबी कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं था"

    अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर में सेना की कार्रवाई पर कहा कि, "हमने उनके (पाकिस्तान) आतंकी शिविरों, आतंकी लॉन्चिंग पैड्स और आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया, लेकिन उन्होंने (पाकिस्तान ने) इसे अपने देश पर हमला माना. जवाब में, 8 मई को पाकिस्तान ने भारत के आवासीय इलाकों और रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किया. 9 मई को भारत ने पाकिस्तान के 11 रक्षा प्रतिष्ठानों और एयरबेसों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया. इसके बाद, पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं था."

    उन्होंने कहा कि, 'पीओके आपने दिया था लेकिन वापस उसे भाजपा ही लाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर युद्ध नहीं था, आत्मरक्षा के लिए आतंकवाद पर हमले का अधिकार है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस को भाजपा से आतंकवाद के बारे में सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है. देश में आतंकवाद फैलने का एकमात्र कारण कांग्रेस का वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है.'

    कांग्रेस के बयानों पर शाह का पलटवार

    अमित शाह ने कांग्रेस नेताओं के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि, "पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि सरकार धर्म के आधार पर कार्यों का नामकरण करने के अलावा कुछ नहीं जानती. लेकिन कांग्रेस यह नहीं समझती कि 'हर हर महादेव' केवल एक धार्मिक नारा नहीं है...वे हर चीज को हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखते हैं.' वह कह रहे थे कि आतंकियों के क्या सबूत हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब तक पी. चिदंबरम गृह मंत्री थे तब तक अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई." 

    ये भी पढ़ें: 'आप हिस्ट्री की क्लास में सो रहे थे', राहुल गांधी को बताया चीन गुरू; राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे जयशंकर