ऑपरेशन महादेव में शामिल जवानों से मिले अमित शाह, कहा- आतंकी भारतीय ज़मीन पर सुरक्षित नहीं...

    Amit Shah On Operation Mahadev: देश की सुरक्षा में एक और अहम पड़ाव पार करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव में शामिल भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जांबाज़ जवानों को सम्मानित किया.

    Amit Shah met the soldiers involved in Operation Mahadev know more
    Image Source: Social Media/ X

    Amit Shah On Operation Mahadev: देश की सुरक्षा में एक और अहम पड़ाव पार करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव में शामिल भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जांबाज़ जवानों को सम्मानित किया. यह ऑपरेशन उस नरसंहार का जवाब था, जिसमें आतंकियों ने अप्रैल में पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

    इस संयुक्त कार्रवाई में आतंक के तीन मुख्य साजिशकर्ताओं को मार गिराया गया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और महादेव ने आतंक के आकाओं को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अब भारत में दहशत फैलाकर कोई भी बच नहीं सकता.

    “संतुष्टि से आत्मविश्वास तक का सफर”

    गृहमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लोगों में संतोष की भावना से जोड़ा और कहा कि ऑपरेशन महादेव ने इस संतोष को अब एक नए आत्मविश्वास में बदल दिया है. उन्होंने कहा, “हमारे सुरक्षा बलों ने यह साबित कर दिया है कि आतंकवादी चाहे जो भी रणनीति अपनाएं, वे अब भारतीय ज़मीन पर सुरक्षित नहीं रह सकते.”

    कश्मीर की प्रगति को रोकने की नाकाम कोशिश

    अमित शाह ने कहा कि जब कश्मीर में पर्यटन और विकास गति पकड़ रहा था, तब यह हमला उसी प्रगति को रोकने की एक नाकाम कोशिश थी. मगर देश की सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों को उनके ही खेल में मात दे दी.

    पाकिस्तान को मिला मुंहतोड़ जवाब

    गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद मई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इसके बाद जुलाई में ऑपरेशन महादेव के तहत उन्हीं आतंकियों को ढूंढकर खत्म कर दिया गया, जो पहलगाम नरसंहार में शामिल थे.

    एनआईए की पुष्टि और देश का भरोसा

    शाह ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की फॉरेंसिक रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी वही थे जो पहलगाम हमले में शामिल थे. इस पुष्टि से देश की जनता का सुरक्षा बलों पर विश्वास और मजबूत हुआ है.

    सभी दलों का समर्थन और सेना का मनोबल

    गृहमंत्री ने यह भी कहा कि इन ऑपरेशनों को लेकर सत्ता और विपक्ष, दोनों में समान रूप से उत्साह देखा गया है. उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देशवासियों की ओर से मैं हमारे सैनिकों को सलाम करता हूं, जिन्होंने देशवासियों के मन में सुरक्षा और भरोसे की भावना को और मज़बूत किया है.”

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, कीरतपुर-मनाली फोरलेन का अस्तित्व मिटा, NHAI के लिए चुनौती बनी आपदा