दिल्ली की हवा में इन दिनों चिंता और सख़्ती दोनों घुली हुई हैं. लाल किला के पास हुए भीषण कार धमाके ने न केवल राजधानी बल्कि पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. इसी घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार सुबह अपने निजी आवास पर एक आपातकालीन उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों से लेकर इंटेलिजेंस विभाग के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए. बैठक में देशभर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और राजधानी को अभेद्य सुरक्षा घेरे में लेने के आदेश दिए गए.
गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में NIA प्रमुख, IB डायरेक्टर, गृह सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने बैठक की शुरुआत लाल किला विस्फोट की जांच रिपोर्ट से की. NIA ने शुरुआती जांच में यह माना है कि धमाका योजनाबद्ध था और इसमें स्थानीय नेटवर्क की भूमिका की भी आशंका है. शाह ने सभी एजेंसियों को कहा कि “किसी भी सूरत में आतंकी नेटवर्क को फिर से सिर नहीं उठाने दिया जाएगा.” उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील इलाकों, मेट्रो, एयरपोर्ट, भीड़भाड़ वाले बाज़ारों और ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई हो.
गुजरात दौरा रद्द, दिल्ली में रहकर खुद मॉनिटर करेंगे हालात
इस धमाके के बाद अमित शाह का गुजरात का निर्धारित दौरा रद्द कर दिया गया है. शाह को अहमदाबाद में आयोजित फूड फेस्टिवल और इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन करना था, लेकिन उन्होंने सुरक्षा हालात को देखते हुए दिल्ली में रहना चुना. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शाह इन कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़ सकते हैं ताकि राज्य स्तरीय आयोजन प्रभावित न हों. गांधीनगर से भाजपा प्रवक्ता बिमल जोशी ने बताया कि शाह को मेहसाणा की दूधसागर डेयरी में भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया गया है.
दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, जांच में कई एजेंसियां सक्रिय
सोमवार शाम लाल किला के पास हुई कार विस्फोट की घटना में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल अभी भी अस्पताल में हैं. घटना के तुरंत बाद गृह मंत्री शाह ने मौक़े का दौरा किया और जांच एजेंसियों को 48 घंटे में प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने को कहा. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस, NIA, NSG और IB की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. आसपास के इलाकों से CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन डेटा और वाहन के अवशेष जुटाए जा रहे हैं. जांच अधिकारियों को संदेह है कि यह विस्फोट किसी बड़े आतंकी साजिश की कड़ी हो सकता है.
देशभर में हाई अलर्ट, राज्यों को जारी हुआ एडवाइजरी
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने और महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों व पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. खासतौर पर मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों में पुलिस को चौकसी बढ़ाने को कहा गया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और मॉल्स में भी एंटी-टेरर ड्रिल शुरू कर दी गई है. दिल्ली में लाल किला, इंडिया गेट और संसद भवन के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.
शाह ने कहा – “देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता”
बैठक के अंत में गृह मंत्री शाह ने साफ कहा कि “देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. किसी भी आतंकी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा.” उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे को और मज़बूत किया जाएगा और इंटेलिजेंस नेटवर्क को पुनर्गठित किया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों को स्थानीय मुखबिर नेटवर्क को सक्रिय करने और सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
जनता से भी सतर्क रहने की अपील
गृह मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें. दिल्ली में हेल्पलाइन नंबर और कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की के शरीर पर निशान नहीं, तो नहीं हुआ रेप... SC के इस फैसले को CJI ने क्यों बताया शर्मिंदगी भरा पल?