अमेरिका में शनिवार को एक बड़ी विमान दुर्घटना टल गई, जब अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट के लैंडिंग गियर में अचानक आग लग गई. घटना डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DEN) पर उस वक्त हुई जब विमान टेक-ऑफ की तैयारी में रनवे पर था.
मियामी के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AA3023 में सवार यात्रियों ने जैसे ही विमान के पहियों से धुआं उठता देखा, वैसे ही हड़कंप मच गया. 179 लोगों को तत्काल विमान से बाहर निकाला गया, जिनमें 173 यात्री और 6 क्रू सदस्य शामिल थे.
इमरजेंसी स्लाइड से रेस्क्यू, एक को हल्की चोट
अधिकारियों के अनुसार, सिर्फ एक यात्री को मामूली चोट आई, बाकी सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे डेनवर अग्निशमन विभाग और एयरपोर्ट स्टाफ ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत आपातकालीन स्लाइड खोलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों में अफरातफरी मची हुई थी और धुएं के बीच लोग तेजी से विमान से बाहर निकल रहे थे.
लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी का संदेह
एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उड़ान शुरू होने से ठीक पहले विमान के लैंडिंग गियर के एक टायर में तकनीकी समस्या आई थी, जिसकी वजह से आग लगी. बयान में बताया गया, "हमारे सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित बाहर निकाले गए हैं. विमान को सेवा से हटाकर हमारी मेंटेनेंस टीम द्वारा निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है."
विमान सेवा कुछ देर बाधित रही
घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे की है, जब विमान अभी टेक-ऑफ नहीं कर पाया था. जैसे ही आग की सूचना मिली, एयरपोर्ट के रनवे पर कुछ देर के लिए उड़ानों को रोकना पड़ा. डेनवर अग्निशमन विभाग ने त्वरित प्रतिक्रिया देकर आग को फैलने से रोका और किसी बड़े हादसे को टाल दिया.
एक बड़ा हादसा टल गया
हाल के दिनों में विमानन क्षेत्र में तकनीकी गड़बड़ियों और उड़ान के दौरान खतरनाक घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. डेनवर की यह घटना एक बार फिर विमान सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल उठाती है, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस बार सभी की जान बचा ली गई.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के यार ने खरीदा 5वीं पीढ़ी फाइटर जेट 'KAAN', क्या है खासियत?