अमेरिका में ये क्या हुआ? अचानक सुपरस्टोर में घुसा हत्यारा; 11 लोगों पर किया वार

    अमेरिका के उत्तरी मिशिगन में स्थित ट्रैवर्स सिटी के एक वॉलमार्ट सुपरस्टोर में शनिवार शाम अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने वहां मौजूद ग्राहकों पर चाकू से हमला कर दिया.

    America Walmart Superstore stabbing 11 people injured police arrest accused
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के उत्तरी मिशिगन में स्थित ट्रैवर्स सिटी के एक वॉलमार्ट सुपरस्टोर में शनिवार शाम अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने वहां मौजूद ग्राहकों पर चाकू से हमला कर दिया. इस दर्दनाक घटना में कम से कम 11 लोग घायल हुए, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया है. मिशिगन स्टेट पुलिस ने बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि फिलहाल घटना स्थल के आसपास न जाएं, क्योंकि जांच जारी है.

    हमलावर ने फोल्डिंग चाकू से किया हमला

    ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शिया ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर ने फोल्डिंग स्टाइल के चाकू का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, "घायलों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन शुक्र है कि यह और गंभीर नहीं हुआ." शेरिफ ने यह भी जानकारी दी कि आरोपी संभवतः मिशिगन का ही निवासी है, हालांकि उसकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

    अस्पताल में भर्ती हैं सभी पीड़ित

    हमले में घायल सभी लोगों को मुनसन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि 11 घायलों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन अभी उनकी स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. अस्पताल का कहना है कि सही समय आने पर वो स्थिति स्पष्ट करेगा.

    वॉलमार्ट और गवर्नर ने जताई संवेदना

    वॉलमार्ट कंपनी की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद और अस्वीकार्य हैं. हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम बचावकर्मियों की तत्परता के लिए आभारी हैं." वहीं, मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने भी पीड़ितों और ट्रैवर्स सिटी के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, "हम इस बर्बर हिंसा से आहत हैं और इस मुश्किल समय में पीड़ित समुदाय के साथ खड़े हैं." 

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के यार ने खरीदा 5वीं पीढ़ी फाइटर जेट 'KAAN', क्या है खासियत?