US में कर रहे हैं पढ़ाई तो भूलकर भी न करें ये गलती, कैंसिल हो सकता है आपका वीजा

    अमेरिका में अब इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की निगरानी पहले से ज्यादा सख्त हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद इमिग्रेशन नियमों को लेकर सख्ती बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं या भविष्य में पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं.

    US में कर रहे हैं पढ़ाई तो भूलकर भी न करें ये गलती, कैंसिल हो सकता है आपका वीजा
    Representative Image: Freepik

    अमेरिका में अब इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की निगरानी पहले से ज्यादा सख्त हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद इमिग्रेशन नियमों को लेकर सख्ती बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं या भविष्य में पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, वरना आपका स्टूडेंट वीजा रद्द हो सकता है।

    कौन-कौन से नियमों का ध्यान रखना जरूरी है?

    अमेरिका कोर्स शुरू होने से सिर्फ 30 दिन पहले ही जा सकते हैं। अमेरिका पहुंचने के बाद अपनी यूनिवर्सिटी के DSO (Designated School Official) को जानकारी देना जरूरी है। अगर कोर्स की अवधि बढ़ानी है या कोई परेशानी है, तो DSO से ही संपर्क करना होगा। F-1 वीजा पर पढ़ाई कर रहे छात्र तभी काम कर सकते हैं जब उन्हें DSO या USCIS से इसकी इजाजत मिली हो। F-1 वीजा वाले छात्र को 60 दिन के अंदर. M-1 वीजा वाले छात्र को 30 दिन के अंदर अमेरिका छोड़ना होता है।

    इन गलतियों से बचें, नहीं तो रद्द हो सकता है वीजा

    वीजा रद्द करने का अधिकार अमेरिकी सरकार (State Department) या किसी अमेरिकी दूतावास के पास होता है। वीजा रद्द होने के मुख्य कारण: सुरक्षा, अपराध, स्वास्थ्य या आर्थिक कारण. कानून तोड़ने या नियमों का उल्लंघन करने पर अगर जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं हैं या झूठी जानकारी दी गई हो  ये काम भूलकर भी न करें: नशे में गाड़ी चलाना (DUI/DWI) झूठे दस्तावेज देना या जानकारी छुपाना

    कोर्स बीच में छोड़ देना और DSO को न बताना

    • बिना इजाजत काम करना
    • कोर्स पूरा होने के बाद तय समय से ज्यादा अमेरिका में रुक जाना (Overstay)
    • कमजोर एकेडमिक प्रदर्शन या अनुशासनहीनता
    • पढ़ाई और रहने के लिए पैसों की कमी


    कुछ और बातें जो वीजा पर असर डाल सकती हैं

    अमेरिका में नया पता अपडेट न करना. किसी विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अगर आप अमेरिका में पढ़ाई करने जा रहे हैं, तो इन नियमों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि आपकी पढ़ाई और भविष्य दोनों सुरक्षित रहें.