अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो आमतौर पर अपनी तीखी बयानबाज़ी और आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं, इस बार एक अलग रूप में नज़र आए. मौका था इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से वॉशिंगटन में हुई अहम मुलाकात का. जहां आमतौर पर ट्रंप अपनी दबदबे वाली बॉडी लैंग्वेज से चर्चाओं में रहते हैं, वहीं इस बार उन्होंने मेलोनी के साथ एक सौम्य, सहयोगी और दोस्ताना रवैया अपनाया. इस मुलाकात में न केवल राजनीतिक मसले उठे, बल्कि दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज ने भी बहुत कुछ बयान किया.
मेलोनी को बताया ‘दुनिया की असली लीडर्स में से एक’
ओवल ऑफिस में हुई मीटिंग के दौरान ट्रंप ने मेलोनी की खूब सराहना की. उन्होंने उन्हें "दुनिया की असली लीडर्स में से एक" और "बेहद खास इंसान" बताया. ट्रंप और मेलोनी दोनों ने यह स्पष्ट किया कि वे मिलकर पश्चिमी देशों की ताकत और पहचान को फिर से मजबूत बनाना चाहते हैं. बैठक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें ट्रंप मेलोनी के साथ खड़े हैं और ‘थम्स अप’ का इशारा कर रहे हैं. यह संकेत था कि बातचीत सफल और सकारात्मक रही.
बॉडी लैंग्वेज ने बताया: रिश्ता मजबूत हो रहा है
ओवल ऑफिस में जब बातचीत चल रही थी, मेलोनी कुर्सी पर आत्मविश्वास से टेक लगाकर बैठी थीं और एक पैर दूसरे पर रखा हुआ था. यह उनके आत्मविश्वास और सहजता का संकेत था. ट्रंप दूसरी ओर, थोड़ा आगे झुककर बात कर रहे थे, जिससे साफ था कि वे मेलोनी की बातों को गंभीरता से सुन रहे थे. एक दिलचस्प पल तब आया जब मेलोनी ने एक रिपोर्टर का सवाल ट्रंप से पूछ डाला — "क्या आपने कभी यूरोपीय लोगों को परजीवी कहा है?"
ट्रंप ने तुरंत साफ़ किया, "बिलकुल नहीं"
वेस्टर्न आइडियोलॉजी पर मेलोनी ने साफ किया कि वो ट्रंप के साथ वेस्ट को फिर से महान बनाने के विचार में पूरी तरह से एकमत हैं. उन्होंने इमीग्रेशन और ‘वोक’ विचारधारा पर ट्रंप के नजरिए का समर्थन भी किया. बातचीत के अंत में मेलोनी ने ट्रंप को रोम आने का न्योता भी दिया ताकि वे यूरोपियन लीडर्स से मिल सकें और अटलांटिक के दोनों किनारों की चुनौतियों पर मिलकर काम किया जा सके.
टैरिफ विवाद के बीच अहम डिप्लोमेसी
गौरतलब है कि ट्रंप द्वारा EU निर्यात पर 20% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद मेलोनी उनसे मिलने वाली पहली यूरोपीय नेता बनीं. हालांकि ट्रंप ने इस टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है, लेकिन यह मुलाकात इस मुद्दे पर बातचीत के नए रास्ते खोल सकती है.
मस्क से भी हुई मुलाकात
मेलोनी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान अरबपति एलन मस्क से भी मुलाकात की. एक्स (Twitter) पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – "अपने दोस्त एलन मस्क को वॉशिंगटन में देखकर खुशी हुई."
मुलाकात के बाद मस्क की सोचती हुई बॉडी लैंग्वेज कैमरों में कैद हुई, जिसमें वे एक हाथ ठुड्डी पर और दूसरा हाथ अपनी बाजू पर रखे हुए थे – गहरी सोच की मुद्रा में. इस बीच ट्रंप ने यूरोप को चेताया कि उसे इमीग्रेशन जैसे गंभीर मुद्दों पर “सावधानी और रणनीति के साथ” काम करना चाहिए.