ट्रंप के नो-फ्लाई ज़ोन में घुसा नागरिक विमान, एफ-16 ने तुरंत दिखाई सख्ती

    अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा से जुड़ा एक हाई अलर्ट वाकया शनिवार, 6 जुलाई 2025 को सामने आया, जब एक सिविलियन एयरक्राफ्ट (नागरिक विमान) गलती से न्यू जर्सी के बेडमिन्स्टर स्थित ट्रंप के निजी गोल्फ क्लब के ऊपर नो-फ्लाई ज़ोन में प्रवेश कर गया.

    America f16 intercepts in no fly zone in golf club
    Image Source: Social Media

    अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा से जुड़ा एक हाई अलर्ट वाकया शनिवार, 6 जुलाई 2025 को सामने आया, जब एक सिविलियन एयरक्राफ्ट (नागरिक विमान) गलती से न्यू जर्सी के बेडमिन्स्टर स्थित ट्रंप के निजी गोल्फ क्लब के ऊपर नो-फ्लाई ज़ोन में प्रवेश कर गया. इस ज़ोन को राष्ट्रपति की मौजूदगी के चलते अस्थायी रूप से उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था.

    स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए, अमेरिकी रक्षा एजेंसी NORAD (North American Aerospace Defense Command) ने तुरंत एक एफ-16 फाइटर जेट को भेजा, जिसने सटीक कार्रवाई करते हुए उस विमान को सुरक्षित बाहर निकाल दिया.

    राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में सेंध, NORAD रहा मुस्तैद

    जब भी कोई अमेरिकी राष्ट्रपति छुट्टी या यात्रा पर होते हैं, उस क्षेत्र को टेम्पररी फ्लाइट रेस्ट्रिक्शन (TFR) के तहत नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया जाता है. राष्ट्रपति ट्रंप इस समय बेडमिन्स्टर में छुट्टियां मना रहे थे, और उसी समय यह घटना घटी. NORAD ने स्पष्ट किया कि घुसपैठ करने वाला विमान कोई खतरा नहीं था. उसे शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया. राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ.

    एफ-16 ने किया 'हेडबट मैन्युवर', पायलट आया सतर्कता में

    सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, एफ-16 फाइटर जेट ने उस विमान के करीब जाकर एक "हेडबट मैन्युवर" (तेज़ी से सामने से क्रॉस करना) किया, ताकि सिविलियन पायलट को अपनी गलती का एहसास हो. इसके बाद पायलट ने तुरंत रेस्पॉन्ड किया और नो-फ्लाई ज़ोन से बाहर निकल गया.


    NORAD की चेतावनी: नियम जानें, सुरक्षा में बाधा न बनें

    NORAD ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि ऐसी घटनाएं हाल के हफ्तों में बढ़ गई हैं. उन्होंने सभी पायलटों से अपील की है कि वे उड़ान भरने से पहले. संबंधित क्षेत्र के NOTAM (Notice to Air Missions) पढ़ें. फ्लाइट रेस्ट्रिक्शन ज़ोन की पूरी जानकारी लें. राष्ट्रपति की यात्रा या मौजूदगी वाले क्षेत्र से दूर रहें.

    यह भी पढ़ें: गाजा सीजफायर के बाद फिर मारेगा इजरायल! मीटिंग में नेतन्याहू को चेताएंगे ट्रंप, क्या हमास मानेगा बात?