America Earthquake: दक्षिणी गोलार्ध के समुद्री मार्ग ड्रेक पैसेज में शुक्रवार देर रात तेज भूकंप के झटके दर्ज किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.0 मापी गई, जो इसे एक गंभीर श्रेणी का भूकंप बनाती है. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक यह इलाका अत्यधिक संवेदनशील भूगर्भीय गतिविधियों वाला माना जाता है.
भूकंप का केंद्र ड्रेक पैसेज क्षेत्र में रहा, जो कि दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे पर स्थित एक गहरा और चौड़ा समुद्री गलियारा है. यह मार्ग दक्षिण-पश्चिमी अटलांटिक महासागर और दक्षिण-पूर्वी प्रशांत महासागर को आपस में जोड़ता है और यह क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से अत्यधिक सक्रिय माने जाने वाले इलाकों में शामिल है.
भूकंप क्यों आते हैं?
धरती के भीतर सात प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट्स हैं, जो हर समय हलचल में रहती हैं. जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ जाती हैं, या फिर अलग-अलग दिशाओं में खिसकती हैं, तो धरती की सतह पर कंपन महसूस होता है, जिसे भूकंप कहा जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान जो ऊर्जा बाहर निकलती है, वह धरती को झकझोर देती है.
भूकंप की तीव्रता कैसे मापी जाती है?
भूकंप की तीव्रता को रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल के ज़रिए मापा जाता है, जिसकी रेंज 1 से 9 तक होती है. 1-3 तक हल्के झटके होते हैं, 4-6 मध्यम श्रेणी, जबकि 7 और उससे ऊपर के भूकंप अत्यधिक खतरनाक माने जाते हैं. इस स्केल के अनुसार, 8.0 तीव्रता वाला भूकंप बेहद शक्तिशाली होता है और इसका प्रभाव 40 से 100 किलोमीटर के दायरे में तबाही ला सकता है. हालांकि इसका असर पानी के नीचे रहा, इसलिए ज़मीन पर इसके नुकसान की खबरें अब तक सामने नहीं आई हैं.
विशेषज्ञों की चेतावनी
भूवैज्ञानिक मानते हैं कि ड्रेक पैसेज क्षेत्र प्लेट टेक्टोनिक्स की लगातार टकराहटों का केंद्र बना हुआ है. ऐसे इलाकों में समुद्र के अंदर आने वाले तेज़ भूकंप, सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं को जन्म दे सकते हैं. फिलहाल इस भूकंप के चलते सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन निगरानी एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: चीन के बेहद नजदीक नॉर्थ कोरिया ने बना लिया परमाणु मिसाइल अड्डा, छूट गए ड्रैगन के पसीने!