ताजमहल की खूबसूरती निहारेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, परिवार संग पहुंचे आगरा, सीएम योगी ने किया स्वागत आगरा की ऐतिहासिक ज़मीन एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की मेज़बानी कर रही है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. वे जयपुर से विशेष विमान के जरिए खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
सुरक्षा व्यवस्था में अमेरिकी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल
इस हाई-प्रोफाइल विज़िट को देखते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं. 32 गाड़ियों का काफिला अमेरिकी उपराष्ट्रपति को लेकर शिल्पग्राम तक जाएगा, जिसमें से 18 वाहन अमेरिका से लाए गए हैं. यही नहीं, एंटी मिसाइल सिस्टम और मैरीन हेलीकॉप्टर भी सुरक्षा में शामिल हैं. एक ट्रेन को भी इस दौरान रिज़र्व रखा गया है, जिससे किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
A warm welcome to Hon'ble US @VP Mr. @JDVance, and his family to Uttar Pradesh, the sacred heartland of India, renowned for its timeless devotion, vibrant culture, and spiritual legacy. pic.twitter.com/JDJPRB7C7M
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 23, 2025
भारत-अमेरिका संबंधों की नई झलक
जेडी वेंस की यह यात्रा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी एक नई मजबूती देती है. ताजमहल जैसी ऐतिहासिक धरोहर का दीदार करना न केवल भारत की समृद्ध विरासत का अनुभव है, बल्कि यह अमेरिका-भारत मित्रता की एक भावुक तस्वीर भी है.
शहर के चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने जानकारी दी कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के साथ-साथ पड़ोसी जिलों से भी अतिरिक्त पुलिसबल बुलाया गया है. शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात है और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
वेंस के काफिले के दौरान ट्रैफिक पूरी तरह बंद
जेडी वेंस का तीन घंटे का दौरा कार्यक्रम तय किया गया है. इस दौरान उनके काफिले के गुजरते वक्त किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट की इजाजत नहीं होगी. पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. उनके साथ अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी और स्पेशल कमांडो मौजूद रहेंगे.भारत-अमेरिका कूटनीतिक रिश्तों के लिहाज़ से अहम दौरा यह दौरा न केवल पर्यटन और सुरक्षा की दृष्टि से अहम है, बल्कि भारत-अमेरिका के बढ़ते रणनीतिक संबंधों का प्रतीक भी है. ताजमहल का भ्रमण करते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत की सांस्कृतिक धरोहर से भी रूबरू होंगे.