उत्तर प्रदेश से आए दिन रिश्तों को तार-तार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना आगरा जिले से देखने को मिली है. ये सुनने में तो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है मगर ये सब कुछ हकीकत में हुआ है. दरअसल आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात एक शादीशुदा महिला से मिलने आया प्रेमी एक संदूक में मिला.
पति को हुआ शक तो खुलवाया दरवाजा
रविवार की रात पूरा गांव नींद की आगोश में था. महिला का पति छत पर सो रहा था, तो उसने मौके का फायदा उठाकर अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुला लिया. प्रेमी भी दीवार फांदकर अपनी प्रेमी के कमरे में घुस गया. महिला ने उसे अपने कमरे में बुलाया और दोनों की ‘सीक्रेट मीटिंग’ शुरू हो गई. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रात करीब 11:30 बजे महिला का पति किसी काम से नीचे आया और कमरे से आती पुरुष की आवाज़ ने उसके कान खड़े कर दिए.
संदूक से निकला महिला का प्रेमी
पति का शक गहराया तो दरवाजा खटखटा दिया. घबराई महिला ने अपने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया और दरवाजा खोल दिया. पति और बाकी परिजनों ने कमरे की तलाशी ली लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. तभी पति की नजर संदूक पर पड़ी. संदूक की एक कुंडी अंदर से बंद थी. कुंडी खोलते ही जो नज़ारा सामने आया, उसने सबके होश उड़ा दिए. संदूक से निर्वस्त्र हालत महिला का प्रेमी निकला.
गुस्साए परिजनों लाठी-डंडों से पीटा
घरवालों ने गुस्से में आकर लाठी-डंडे से उसकी जमकर कुटाई कर दी. कपड़े पहनाकर जब उसे बाहर लाया गया, तो गांव वालों ने भी गुस्सा निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गांव वालों ने भी महिला के प्रेमी की खूब धुनाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. महिला के जेठ ने प्रेमी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: पति के शव को दो टुकड़ों में काटा, सूटकेस में भरा और फिर... पत्नी ने ऐसे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम