डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को दी चेतावनी, डिजिटल सेवा कर पर जताई नाराज़गी

    America and Cannada Conflict: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कनाडा के खिलाफ तीखा रुख अपनाया है.

    America and Cannada Conflict trump says trade talk stopped
    Image Source: Social Media

    America and Cannada Conflict: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कनाडा के खिलाफ तीखा रुख अपनाया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक कनाडा कुछ करों को खत्म नहीं करता, तब तक अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ताएं आगे नहीं बढ़ेंगी. ट्रंप का गुस्सा खास तौर पर कनाडा के डिजिटल सेवा कर (DST) को लेकर है, जो सोमवार से लागू होने जा रहा है. यह कर अमेरिकी टेक कंपनियों जैसे गूगल, अमेजन और मेटा को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा. ट्रंप ने इसे अमेरिका के खिलाफ “अनुचित और बुरा व्यवहार” करार दिया.

    TikTok को लेकर बड़ा खुलासा

    इस इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया ऐप TikTok के लिए एक खरीदार ढूंढ लिया है. उनके अनुसार यह खरीदार कुछ "बहुत ही अमीर लोगों के समूह" से संबंधित है. उन्होंने कहा कि इस समूह का नाम अगले दो हफ्तों में सार्वजनिक किया जाएगा.

    ईरान पर फिर दोहराया सख्त रुख

    ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी एक बार फिर अपने पुराने दावों को दोहराया. उन्होंने कहा, "हमें ईरान पर हमला करना पड़ा क्योंकि वे परमाणु बम बनाने के काफी करीब थे. अब वे निकट भविष्य में परमाणु हथियार नहीं बना पाएंगे."

    व्यापार संबंधों पर असर

    ट्रंप ने इससे पहले शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर भी एक पोस्ट करते हुए कनाडा के डिजिटल सेवा कर को अमेरिका पर “सीधा और स्पष्ट हमला” बताया था. उन्होंने अमेरिका-कनाडा व्यापार वार्ताओं को तत्काल प्रभाव से रोकने और अगले सात दिनों के भीतर कनाडाई उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी भी दी. 

    हालांकि, कनाडा की ओर से फिलहाल प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनकी सरकार डिजिटल सेवा कर को उचित और आवश्यक बताते हुए इसका बचाव कर रही है. यह स्थिति अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक नई खटास को जन्म दे सकती है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते प्रक्रियाधीन हैं.

    यह भी पढ़ें: चोर रास्ते से ढाका पहुंचे मुनीर के ब्रिगेडियर, बांग्लादेश में पाकिस्तान की कौन-सी साजिश? म्यांमार कनेक्शन समझिए