Iran-Israel War: एलियन्स का ज़िक्र आते ही हमारे ज़हन में एक रहस्यमयी और फिल्मी दुनिया की तस्वीर उभरती है. लेकिन क्या होगा अगर कोई यह कहे कि धरती पर चल रहे एक गंभीर युद्ध के पीछे एलियन्स का हाथ है? सुनने में भले ही यह अविश्वसनीय लगे, लेकिन अमेरिका की एक महिला ने कुछ ऐसा ही दावा किया है. उनका कहना है कि ईरान और इज़रायल के बीच शुरू हुआ युद्ध इंसानी कारणों से नहीं, बल्कि एलियन्स की साज़िश का नतीजा है.
कौन हैं एमिली ईटन और क्या है उनका दावा?
अमेरिका की एमिली ईटन, जो सोशल मीडिया पर “डिवाइन मैजिक” नाम से जानी जाती हैं, खुद को इंटर-डायमेंशनल कम्युनिकेटर बताती हैं. उनका दावा है कि वे एलियन्स से टेलीपैथिक माध्यम से संवाद करती हैं. एमिली के अनुसार, 13 जून से शुरू हुए ईरान-इज़रायल संघर्ष के लिए इंसान नहीं बल्कि एलियन्स जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि एलियन लिलिथ ने उन्हें यह संदेश भेजा, जिसे उन्होंने अपने आईपैड पर नोट किया और फिर टिकटॉक पर साझा कर दिया.

एमिली को एलियन्स से मिला संदेश
एमिली ने दावा किया कि एलियन लिलिथ ने उन्हें बताया है कि धरती पर भारी ऊर्जा बदलाव हो रहा है, जो इंसानों के व्यवहार और निर्णयों को प्रभावित कर रहा है. उनका कहना है कि इस महीने आसमान में ‘एलियन मदरशिप’ दिखाई दे सकती है. साथ ही, लोगों को अजीब भारीपन या बेचैनी महसूस हो रही है, जो इस ऊर्जा परिवर्तन का प्रमाण है.
धरती पर बदलती ऊर्जा और एलियन्स की भूमिका
एमिली का मानना है कि धरती की ऊर्जा में यह बदलाव एलियन्स के करीब आने से हो रहा है. उनका दावा है कि कुछ नकारात्मक शक्तियां मानव जाति को डर, गुस्से और भ्रम में रखना चाहती हैं, जिससे वे अपने नियंत्रण को बनाए रख सकें. लेकिन अब ये शक्तियां हार रही हैं और अपने अंत के करीब पहुंच चुकी हैं. एमिली के मुताबिक, यह समय धरती के लिए बड़ा परिवर्तन लाने वाला है.
कितना सच, कितना कल्पना?
जहां एक ओर एमिली के इस दावे को कई लोग एक अजीबोगरीब कल्पना मान रहे हैं, वहीं उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स इसे गंभीरता से ले रहे हैं. उनका वीडियो 4,500 से ज्यादा लाइक्स पा चुका है और लोग इसपर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वैज्ञानिक समुदाय हालांकि इन दावों को कोरी कल्पना और मनोवैज्ञानिक प्रभाव मान रहा है.
क्या एलियन्स युद्ध के पीछे हो सकते हैं?
एमिली ईटन के दावे ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. हालांकि, इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि एलियन्स ईरान-इज़रायल युद्ध के पीछे हैं. युद्ध की राजनीतिक और ऐतिहासिक जड़ें बहुत गहरी हैं और ऐसे में किसी अंतरिक्षीय ताकत का इसमें हाथ होना अब तक के तर्कों से परे है. फिर भी, इस तरह के दावे रहस्यमय और रोमांचक कहानियों को जन्म देते हैं और शायद यही वजह है कि लोग इन पर चर्चा करना कभी नहीं छोड़ते.
ये भी पढ़ें: ईरान के बाद लेबनान... इजरायल का हिज्बुल्लाह के खिलाफ बड़ा ऐक्शन, आर्टिलरी कमांडर को IDF ने किया ढेर