फिल्म 'रेस 4' में नहीं दिखेंगे अक्षय खन्ना, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने कहा- अब गुंजाइश नहीं, जानें वजह

बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी ‘रेस’ की चौथी कड़ी यानी ‘रेस 4’ को लेकर लंबे समय से कई कयास लगाए जा रहे थे.

Akshay Khanna will not be in the film Race 4 Ramesh Taurani
Image Source: Social Media

बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी ‘रेस’ की चौथी कड़ी यानी ‘रेस 4’ को लेकर लंबे समय से कई कयास लगाए जा रहे थे. इन अफवाहों में सबसे ज्यादा चर्चित था कि अक्षय खन्ना और सैफ अली खान इस फिल्म में दोबारा लीड रोल में दिखाई देंगे. लेकिन अब इस पर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने पूरी तरह से विराम लगा दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि अक्षय खन्ना इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.

अक्षय खन्ना का रोल अब इतिहास में

अक्षय खन्ना, जिन्होंने हाल ही में अपने ग्रे शेड किरदार और ‘रहमान डकैत’ जैसी भूमिकाओं से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है, उनके फैंस के लिए यह खबर निराशाजनक है. रमेश तौरानी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “नहीं, हमने अक्षय को अप्रोच नहीं किया. इसमें कोई गुंजाइश नहीं थी. उनके किरदार का ट्रैक पहले पार्ट में खत्म हो चुका है और वही रहेगा. प्लॉट पर काम दोबारा करने का कोई विचार नहीं है.”

इससे साफ है कि फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट में अक्षय के किरदार को वापस लाने की योजना नहीं है. उनके रोल का जिक्र केवल पहले पार्ट तक ही सीमित रहेगा.

‘रेस 4’ की कास्ट और स्क्रिप्ट

प्रोड्यूसर ने यह भी बताया कि फिल्म की बाकी कास्ट पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शामिल होने की अफवाहें भी थीं, लेकिन फिलहाल कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है. रमेश तौरानी ने कहा कि स्क्रिप्ट पर काम जारी है और किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.

पिछले साल कुछ रिपोर्ट्स में हर्षवर्धन राणे और रकुल प्रीत सिंह के नाम भी चर्चा में आए थे, लेकिन मेकर्स ने साफ कर दिया कि फिलहाल इनमें से कोई भी कास्ट का हिस्सा नहीं है और अफवाहों पर भरोसा न किया जाए.

‘रेस’ फ्रेंचाइजी का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

‘रेस’ फ्रेंचाइजी ने सालों से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2008 में रिलीज हुई ‘रेस’ से हुई, जिसमें सैफ अली खान, बिपासा बसु, अक्षय खन्ना, कटरीना कैफ और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. इसने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 60.64 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया और दुनिया भर में कुल 103.73 करोड़ रुपये की कमाई की.

इसके बाद साल 2013 में ‘रेस 2’ रिलीज हुई, जिसमें लीड कास्ट में सैफ अली खान, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और अमीषा पटेल थे. इस फिल्म ने भारत में 101.45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड कुल 162.00 करोड़ रुपये कमाए.

साल 2018 में आई ‘रेस 3’ में सैफ अली खान को सलमान खान ने रिप्लेस किया था, जबकि बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. इस फिल्म ने भारत में 169.50 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की.

‘रेस 4’ के लिए उम्मीदें और उत्सुकता

फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी के लिए अभी स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है और मेकर्स दर्शकों को एक नया अनुभव देने की योजना बना रहे हैं. हालांकि अक्षय खन्ना के ना होने की खबर से उनके फैंस थोड़े निराश हैं, लेकिन फिल्म में नए किरदारों और रोमांचक कहानी को लेकर उत्सुकता बरकरार है.

रमेश तौरानी ने कहा कि ‘रेस 4’ में कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है और पूरी टीम स्क्रिप्ट और कलाकारों पर काम कर रही है. इस बार दर्शकों को फिल्म में रोमांच, ट्विस्ट और सस्पेंस के नए पहलू देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- King Release date: इंतजार खत्म… इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म 'किंग', दिखेंगे कई बड़े सितारे