अक्षय हाड़ा चुने गए बूंदी कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष, तीन साल का लंबा इंतजार हुआ खत्म

    आज दिनांक 22/6/25 को तीन वर्षों से चुनाव नहीं होने के कारण निष्काषित जिला कबड्डी संघ बूंदी के चुनाव सभी गतिरोधों को हटाकर समपन्न हो गए और नयी कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. जिसमें अध्यक्ष अक्षय हाड़ा को चुना गया.

    Akshay Hada elected president of Bundi Kabaddi Association
    Image Source: Social Media

    आज दिनांक 22/6/25 को तीन वर्षों से चुनाव नहीं होने के कारण निष्काषित जिला कबड्डी संघ बूंदी के चुनाव सभी गतिरोधों को हटाकर समपन्न हो गए और नयी कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. जिसमें अध्यक्ष अक्षय हाड़ा को चुना गया. वहीं उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, सचिव दुर्गा कवर, सह सचिव बुद्धी प्रकाश गौचर, आलोक दाधीच, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, सदस्य अमित गौतम, दयाराम सुमन, मानस सिह, भागीरथ चौधरी निर्वाचित हुए.

    बैठक में अध्यक्ष अक्षय हाड़ा ने बताया जिले के कबड्डी के खिलाड़ियों का राज्य स्तर, एवं नेशनल स्तर पर जो रास्ता विगत तीन वर्षों से बंद था वह अब खुल गया है. इस रास्ते के साथ खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं भी जिला संघ की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी. आने वाले समय में जल्द ही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कराई जाएगी.  

    इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बूंदी के खिलाडीयो को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान होगा. यहां के खिलाड़ियों को अभी तक मेट की व्यवस्था नहीं थी. जो अब बहुत जल्द ही पूरी हो जाएगी. राज्य स्तर के खेल के लिए यह तैयारी भी मैट पर की जाएगी. इसके अलावा बूंदी के खिलाड़ियों को हर संभव मदद भी की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: राजस्थान को केंद्र ने दिए 14,811 करोड़ रुपए, डिप्टी सीएम ने बताया डबल इंजन सरकार का नतीजा