Rajasthan News: राजस्थान की सड़कों पर अब विकास की रफ्तार और तेज होगी. केंद्र सरकार ने वार्षिक एक्शन प्लान 2025-26 के तहत राज्य को 14,811 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है. यह फंड सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को नया आयाम देने के लिए मिलेगा, जिसमें प्रमुख जिला सड़कें, राज्य राजमार्ग और अन्य क्षेत्रीय संपर्क मार्ग शामिल हैं. इस फैसले से राजस्थान के ग्रामीण और शहरी इलाकों की कनेक्टिविटी पहले से कहीं बेहतर हो सकेगी.
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जताया आभार
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “यह डबल इंजन सरकार का असर है कि आज राजस्थान को इतने बड़े पैमाने पर विकास के संसाधन मिल रहे हैं. यह बजट राज्य की सड़कों को नई दिशा देगा.”
किन परियोजनाओं पर खर्च होगा बजट?
इस बजट का उपयोग राज्य की 31 प्रमुख जिला सड़कों, 8 राज्य राजमार्गों और एक विशेष जिला सड़क के विकास में किया जाएगा. इसके तहत सड़कें चौड़ी होंगी, नए पुल और बायपास तैयार होंगे, और ट्रैफिक के दबाव वाले इलाकों को स्मार्ट तरीके से अपग्रेड किया जाएगा.
गांव-गांव पहुंचेगा पक्का रास्ता
दीया कुमारी ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव तक मजबूत और चौड़ी सड़कें पहुंचे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, औद्योगिक कॉरिडोर और बाजारों तक आसान पहुंच से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
विकसित भारत की ओर एक और कदम
डिप्टी सीएम ने कहा, “पीएम मोदी का सपना है — विकसित भारत. और जब तक देश के कोने-कोने तक बेहतर सड़कों का जाल नहीं बिछता, तब तक यह सपना अधूरा है. राजस्थान इस दिशा में लगातार मजबूत कदम बढ़ा रहा है.” केंद्र सरकार की इस मेगा फंडिंग से आने वाले समय में राज्य में सड़क नेटवर्क पहले से कहीं ज्यादा तेज, सुरक्षित और टिकाऊ होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, 52 परियोजनाओं के लिए दिए 33 हजार 464 करोड़ रुपये