क्या पहले ही हो चुकी थी इस प्लेन क्रैश की भविष्यवाणी? ज्योतिषी की इस बात का VIDEO हो रहा वायरल

Ajit Pawar Death Prediction: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश के दौरान निधन हुआ. जिसके बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में अफरा-तफरी का माहौल है.

Ajit Pawar Death Prediction before plane crash video viral on internet
Image Source: Social Media

Ajit Pawar Death Prediction: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश के दौरान निधन हुआ. जिसके बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में अफरा-तफरी का माहौल है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें ये कहा जा रहा है कि किसी बड़े पद पर बैठा कोई नेता हमारे बीच नहीं रहेगा. वीडियो में ऐसा बोलने वाले और कोई नहीं ज्योतिषी हैं. 

वहीं जैसे ही अजित पवार के निधन की खबर सामने आई, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर वीडियो फैलना शुरू हो गईं. लोगों ने इस दावे को इस बात से जोड़ना शुरू कर दिया है. इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. 

सिर्फ बता सकता... रोकना मेरा काम नहीं 

जब ऐसे दावे सामने आते हैं, तो एक सवाल भी मन में जरूर आता है कि आखिर इतनी जानकारी मिल सकती है, तो इन हादसों को पहले से क्यों नहीं रोका गया. ऐसा इसलिए भी कई दावे झूठे निकलते हैं. वहीं इस भविष्यवाणी में पहले ही ज्योतिषी ने ये साफ किया कि मैं सिर्फ इस बारे में बता सकता हूं. यानी जो होने वाला है उसके बारे में वो सिर्फ बता सकते हैं, उसे रोकना उनका काम नहीं है. क्योंकि ये वीडियो पहले आया और बाद में प्लेन क्रैश हुआ, जिसके कारण लोग इन दोनों मामलों को जोड़ते हुए देख रहे हैं. 

पहले ही दी थी चेतावनी 

यह वीडियो अचानक से सामने भी तब आई जब इसके स्क्रीनशॉट और वीडियो को दोबारा से शेयर किया गया. दोबारा शेयर करने का सीधा मकसद यही था कि वह बताना चाह रहे थे कि इस हादसे के बारे में उन्होंने पहले ही चेतावनी दे दी थी. वीडियो को @astrologerankittyagiofficial नाम के अकाउंट से पोस्ट किआ गआ है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि 'भगवान करे कि मेरी ये भविष्यवाणी गलत हो, लेकिन ऐसा लगता है कि कोई बड़े पद पर बैठा नेता 2026 में हमारे बीच नहीं रहने वाला'.  इसी के साथ उन्होंने उस वीडियो का स्क्रीनशॉट भी लगाया है जो उन्होंने 25 दिसंबर 2025 को पोस्ट किया था.

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

हालांकि इस मामले पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. क्योंकि इस दावे से कई लोग हैरान थे एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र डिप्टी सीएम का निधन हो गया. इसी तरह दूसरे यूजर ने भी कहा कि 'अजित पवार का निधन हो गया, सही कहा था'. हालांकि सभी लोग भविष्यवाणियों को सच नहीं मानते जिसके चलते उन्होंने इस बात को सिर्फ एक संयोग बताया. 

यह भी पढ़ें: India-EU FTA: यूरोप में बजेगा 'मेड इन इंडिया' का डंका! EU के साथ ट्रेड डील से भारत बनेगा 'सुपरपावर'