नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने डिजिटल घोटालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उनका कहना है कि कुछ वेबसाइटें उनकी तस्वीरों और एआई से बनी फर्जी इमेज का गैरकानूनी इस्तेमाल कर उत्पाद बेच रही हैं, जो उनकी व्यक्तित्व और सार्वजनिक छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है. यह मामला न केवल एक अभिनेत्री की निजता का सवाल उठाता है, बल्कि डीपफेक तकनीक के दुरुपयोग के खिलाफ कानूनी लड़ाई का प्रतीक भी बन गया है. आइए, इस विवाद की परतें खोलें.
अदालत का मौखिक संकेत
न्यायमूर्ति तेजस करिया की बेंच ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट संकेत दिया कि वे प्रतिवादियों को चेतावनी देते हुए अंतरिम आदेश जारी करेंगे. यह कदम ऐश्वर्या की याचिका को मजबूती प्रदान करता है, जहां उन्होंने अपनी पर्सनालिटी और पब्लिसिटी राइट्स की रक्षा की मांग की है. कोर्ट ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 7 नवंबर को संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष और 15 जनवरी 2026 को अदालत में सूचीबद्ध कर दिया है. यह फैसला डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अनधिकृत उपयोग को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
वकीलों का तर्क
ऐश्वर्या की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने कोर्ट में जोरदार बहस की. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री अपनी छवि और व्यक्तित्व के अधिकारों का उपयोग स्वयं करना चाहती हैं, लेकिन इंटरनेट पर पूरी तरह फर्जी अंतरंग तस्वीरें अपलोड की जा रही हैं. सेठी ने तर्क दिया, "उनकी तस्वीर, पसंद या व्यक्तित्व का उपयोग करने का प्रतिवादियों को कोई अधिकार नहीं. एक व्यक्ति केवल उनके नाम और चेहरे से पैसे कमा रहा है. उनका नाम किसी की यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस्तेमाल हो रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है." प्रवीन आनंद और ध्रुव आनंद जैसे अन्य वकील भी उनकी पैरवी में शामिल रहे.
वेबसाइटों का दुरुपयोग
याचिका में खुलासा किया गया कि वेबसाइट्स जैसे aishwaryaworld.com उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर मर्चेंडाइज जैसे टी-शर्ट, मग और अन्य उत्पाद बेच रही हैं, जबकि ऐश्वर्या ने कभी अनुमति नहीं दी. एक कंपनी 'ऐश्वर्या नेशन वेल्थ' ने तो उन्हें अपना चेयरपर्सन बताकर लेटरहेड पर फोटो लगाई है, जो स्पष्ट धोखाधड़ी है. एआई से बनी पोर्नोग्राफिक कंटेंट भी सर्कुलेट हो रहा है, जो उनकी गरिमा पर सीधा हमला है. सेठी ने यूट्यूब स्क्रीनशॉट्स दिखाते हुए कहा कि ये सभी इमेज फर्जी और अनधिकृत हैं.
ये भी पढ़ें: "मन्नू क्या करेगा? सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, यह भावनाओं का सफर", 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में फिल्म होगी रिलीज़