"मन्नू क्या करेगा? सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, यह भावनाओं का सफर", 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में फिल्म होगी रिलीज़

    क्यूरियस आइज़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मन्नू क्या करेगा? अब 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में भव्य रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म का दिल छू लेने वाला संगीत पहले से ही चर्चा में है.

    Mannu Kya Karega Film Releasing on 12th September 2025 in cinema houses
    Image Source: Social Media

    क्यूरियस आइज़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मन्नू क्या करेगा? अब 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में भव्य रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म का दिल छू लेने वाला संगीत पहले से ही चर्चा में है, जिसमें ‘हुमनवा’, ‘तेरी यादें’ और ‘सैयाँ’ जैसे खूबसूरत गाने शामिल हैं. पिछले साल दिसंबर में हमें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान देहरादून के खूबसूरत लोकेशन पर जाने का मौका मिला था, जहां कास्ट और क्रू फिल्म के कुछ अहम सीक्वेंस शूट कर रहे थे.

    होनहार डेब्यू कलाकार अभिनेता व्योम, जो पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुके हैं, ने कहा, मैंने इस फिल्म में एक मस्तीखोर, जिंदगी से भरपूर लड़के का किरदार निभाया है. देहरादून में शूटिंग करने का अनुभव ही अलग है, जो किसी सेट पर दोहराया नहीं जा सकता. अपने डेब्यू फिल्म में ही मुझे भारतीय सिनेमा के बेहतरीन नामों के साथ काम करने का मौका मिला, इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं.

    सपने के सच होने जैसा अनुभव

     होनहार डेब्यू कलाकार साची बिंद्रा ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, ये फिल्म मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. संजय त्रिपाठी सर और व्योम के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा. इस फिल्म में संगीत, आत्मा, स्केल, एक खूबसूरत कहानी और गहरे इमोशंस हैं. मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म का उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमने इसे बनाने में लिया है. निर्देशक संजय त्रिपाठी ने उस दौरान हमसे बातचीत में कहा,मन्नू क्या करेगा? सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है. यह भावनाओं का सफर है, दोस्ती, दिल टूटने, खुद को संवारने और सबसे पवित्र रूप में प्यार की खोज का.

    देहरादून में एक अनछुई मासूमियत है

    देहरादून की अहमियत पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “देहरादून में एक अनछुई मासूमियत है, जो हमारी कहानी की सादगी और रॉ इमोशंस को पूरी तरह दर्शाती है.” यह फ़िल्म क्यूरियस आइज़ सिनेमा के बैनर तले शरद मेहरा द्वारा निर्मित और संजय त्रिपाठी द्वारा निर्देशित है. इसमें नए चेहरों को पेश किया गया है, वहीं साथ में मज़बूत सहायक कलाकारों की टोली भी है जिनमें **विनय पाठक, कुमार मिश्रा, राजेश कुमार और चारु शंकर शामिल हैं.

    उम्मीदों को और बढ़ाते हुए, फ़िल्म का संगीत जिसे दिग्गज संगीतकार ललित पंडित ने तैयार किया है पहले ही चार्ट्स पर छा चुका है. ट्रेलर को हर तरफ़ से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में मन्नू क्या करेगा शानदार ओपनिंग की ओर बढ़ रहा है, जो व्योम और साची की सिनेमाई दुनिया में धमाकेदार एंट्री को दर्शाता है.

    यह भी पढ़ें: एक चम्मच पोहा... और भाईजान की खरी-खरी! बिग बॉस 19 में खाने की बर्बादी पर भड़के सलमान खान, पंजाब बाढ़ का किया जिक्र