Airtel यूजर्स की हुई मौज! फ्री में मिलेगा 4,000 रुपये वाला यह सब्सक्रिप्शन, जानें पूरी जानकारी

अगर आप एयरटेल कनेक्शन यूज करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. एयरटेल ने बुधवार को Adobe के साथ अपनी नई साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी के 36 करोड़ यूजर्स को Adobe Express Premium का मुफ्त एक्सेस मिलेगा.

Airtel announces partnership with Adobe offering users free access to Adobe Express Premium
Image Source: Social Media

अगर आप एयरटेल कनेक्शन यूज करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. एयरटेल ने बुधवार को Adobe के साथ अपनी नई साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी के 36 करोड़ यूजर्स को Adobe Express Premium का मुफ्त एक्सेस मिलेगा. यह ऑफर यूजर्स के लिए बेहतरीन है, क्योंकि Adobe Express Premium की सालाना सब्सक्रिप्शन कीमत लगभग 4,000 रुपये है, लेकिन अब एयरटेल यूजर्स इसे बिना कोई पैसा खर्च किए इस्तेमाल कर सकेंगे.

एयरटेल के सभी यूजर्स के लिए मुफ्त एक्सेस

इस पार्टनरशिप के तहत, एयरटेल के मोबाइल, वाईफाई और डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विसेज के सभी यूजर्स को यह सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा. यूजर्स को इसे एक्टिवेट करने के लिए बस एयरटेल थैंक्स ऐप में जाना होगा, और उन्हें कोई क्रेडिट कार्ड डिटेल्स नहीं देनी होंगी. Adobe Express Premium के साथ, यूजर्स को कई शक्तिशाली फीचर्स मिलेंगे, जैसे कि इमेज जनरेशन, बैकग्राउंड रिमूवल, वन-टैप वीडियो एडिटिंग, ऑटो-कैप्शन, इंस्टेंट रिसाइज और बहुत कुछ. इसके अलावा, 30,000 से ज्यादा प्रोफेशनल फॉन्ट्स, 100GB क्लाउड स्टोरेज, और वाटरमार्क फ्री एक्सपोर्ट्स जैसे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Adobe के साथ एयरटेल की दूसरी पार्टनरशिप

यह एयरटेल और Adobe की पहली साझेदारी नहीं है. इससे पहले, एयरटेल ने Perplexity AI के साथ भी पार्टनरशिप की थी, जिसके तहत एयरटेल यूजर्स को Perplexity AI प्रो का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री मिल रहा है. इसका सालाना मूल्य लगभग 17,000 रुपये है, लेकिन एयरटेल यूजर्स को इसके लिए कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

जियो भी दे रही फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर

एयरटेल अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जो अपने यूजर्स को मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है. रिलायंस जियो ने भी गूगल जेमिनी के साथ पार्टनरशिप की है. इस साझेदारी के तहत, जियो यूजर्स को गूगल जेमिनी का प्रो प्लान 18 महीनों के लिए फ्री में मिल रहा है, जिसकी कीमत 35,000 रुपये से भी ज्यादा है. इसके अलावा, ओपनएआई भी अपने चैटजीपीटी गो प्लान को फ्री में दे रहा है, जिसे भारत में 400 रुपये की मासिक फीस पर उपलब्ध किया गया है.

ये भी पढ़ें: आप भी यूज करते हैं ChatGPT और Gemini जैसे चैटबॉट? इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान