अब और घातक होंगे भारतीय फाइटर जेट! वायुसेना लाएगी 400 किमी रेंज वाली Air LORA मिसाइल

    भारतीय वायुसेना अब अपने शस्त्रागार को और अधिक ताकतवर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. खबर है कि वायुसेना इज़रायल की लॉन्ग रेंज एयर लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (Air LORA) को अपने बेड़े में शामिल करने की तैयारी कर रही है.

    Air LORA Israel Missile air force is buying
    Image Source: Social Media

    भारतीय वायुसेना अब अपने शस्त्रागार को और अधिक ताकतवर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. खबर है कि वायुसेना इज़रायल की लॉन्ग रेंज एयर लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (Air LORA) को अपने बेड़े में शामिल करने की तैयारी कर रही है.

    यह वही इज़रायली रक्षा प्रणाली है जिसने पहले भी भारतीय फोर्सेस के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान Rampage एयर-लॉन्च क्रूज़ मिसाइल ने पाकिस्तान के सुक्कुर एयरबेस पर जबरदस्त तबाही मचाई थी. लेकिन अब वायुसेना उससे भी अधिक घातक और लॉन्ग रेंज सिस्टम की ओर बढ़ रही है.

    क्यों ज़रूरी हो गई Air LORA मिसाइल?

    Rampage मिसाइल भले ही कारगर रही हो, लेकिन उसमें एक खामी थी—उसे लॉन्च करने के लिए फाइटर जेट्स को दुश्मन के एयर डिफेंस रेंज के काफ़ी करीब जाना पड़ता था. अब जबकि पाकिस्तान चीन से HQ-9 और LY-80 जैसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ले रहा है, तो भारतीय लड़ाकू विमानों को दूर रहकर ही हमला करने वाली मिसाइलों की जरूरत है. Air LORA इस ज़रूरत को बखूबी पूरा करती है, जिसकी रेंज करीब 400 किलोमीटर है.

    क्या है Air LORA मिसाइल की ताकत?

    इज़रायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा विकसित Air LORA, एक एडवांस एयर-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी प्रमुख खूबियां हैं. 400 किमी की मारक क्षमता, सुपरसोनिक स्पीड, INS/GPS नेविगेशन, GNSS एंटी-जैमिंग टेक्नोलॉजी, डीप पेनेट्रेशन वॉरहेड, CEP 10 मीटर से कम (यानि सटीक वार की क्षमता), यह मिसाइल दुश्मन के बंकर, एयरबेस, कमांड पोस्ट, रडार और मोबाइल लॉन्च सिस्टम जैसे रणनीतिक ठिकानों को एक ही वार में तबाह करने में सक्षम है.

    Su-30 MKI के साथ बनेगी जानलेवा जोड़ी

    भारतीय वायुसेना का मुख्य फाइटर जेट Su-30 MKI, एक बार में चार Air LORA मिसाइलें ले जा सकता है. इसका मतलब है कि बिना दुश्मन की सीमा में प्रवेश किए ही एक जेट दुश्मन के चार हाई वैल्यू टारगेट्स को ध्वस्त कर सकता है. भारत के भीतर रहकर ही कराची, सुक्कुर, बहावलपुर और रावलपिंडी जैसे संवेदनशील पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक हमला किया जा सकेगा. LAC पार चीन के खिलाफ भी यह मिसाइल रणनीतिक बढ़त दे सकती है.

    ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में बनेगी मिसाइल

    Air LORA को लेकर भारत और इज़रायल के बीच रक्षा साझेदारी पहले ही तय हो चुकी है. Aero India 2023 में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और IAI के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत यह मिसाइल भारत में ही निर्मित की जाएगी. यह रक्षा सहयोग न सिर्फ आत्मनिर्भर भारत मिशन को गति देगा, बल्कि तकनीकी ट्रांसफर के ज़रिए भारत की इंडिजिनस मिसाइल टेक्नोलॉजी भी मज़बूत होगी.

    क्या है आगे की रणनीति?


    रिपोर्ट्स के अनुसार, वायुसेना ने Air LORA के ट्रायल्स की प्रक्रिया शुरू कर दी है. Aero India 2025 में इस मिसाइल की सफल रेंज डेमोंस्ट्रेशन भी देखने को मिली है. अगर सबकुछ योजना के अनुसार चला, तो अगले कुछ वर्षों में यह मिसाइल भारतीय वायुसेना के शस्त्रागार का हिस्सा बन सकती है.

    यह भी पढ़ें: फोन चार्ज कर रहे थे लोग, तभी आसमान से बरस पड़ी मौत; मलबे में बदल गया कैफे