संजय गांधी से लेकर विजय रुपाणी तक.. अब तक विमान हादसे में भारत के इन नेताओं की जा चुकी है जान

    Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक भयानक विमान हादसा हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

    Air India Plane Crash in Ahmedabad so-many-leaders-have-lost-their-lives-in-plane-accidents
    Photo: Internet

    Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक भयानक विमान हादसा हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भीषण हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से अधिकांश की मृत्यु की खबर है, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे.

    विजय रूपाणी अपने राजनीतिक करियर और सरल छवि के लिए पहचाने जाते थे. उनका इस तरह अचानक जाना गुजरात की राजनीति ही नहीं, देश की राजनीतिक और सामाजिक चेतना को भी गहरा आघात पहुंचाने वाला है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब भारत के किसी प्रमुख राजनेता की जान विमान हादसे में गई हो. देश के राजनीतिक इतिहास में कई ऐसे दुखद उदाहरण मौजूद हैं.

    संजय गांधी (1980)

    कांग्रेस की युवा शक्ति और इंदिरा गांधी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले संजय गांधी का निधन 23 जून 1980 को हुआ था. वे खुद विमान उड़ा रहे थे जब दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे के पास उनका विमान क्रैश हो गया. यह हादसा न सिर्फ निजी तौर पर गांधी परिवार के लिए, बल्कि कांग्रेस पार्टी के भविष्य के लिए भी बड़ा झटका साबित हुआ.

    माधवराव सिंधिया (2001)

    माधवराव सिंधिया कांग्रेस के उन नेताओं में गिने जाते थे जो पार्टी की रीढ़ माने जाते थे. उनका निजी विमान 30 सितंबर 2001 को मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में सिंधिया सहित सात लोगों की मौत हुई. वे उस समय ग्वालियर से सांसद थे और केंद्र में मंत्री पद पर भी रह चुके थे.

    जीएमसी बालयोगी (2002)

    तीसरे लोकसभा स्पीकर के रूप में कार्य कर रहे टीडीपी नेता जीएमसी बालयोगी की 3 मार्च 2002 को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हुई थी. उनकी मृत्यु से संसद और दक्षिण भारत की राजनीति को गहरा आघात पहुंचा.

    वाईएस राजशेखर रेड्डी (2009)

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी की 2 सितंबर 2009 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हुई थी. हादसा रुद्राकोंडा की पहाड़ियों में हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान गई. रेड्डी की लोकप्रियता इतनी थी कि उनकी मौत के बाद राज्य में शोक की लहर कई दिनों तक छाई रही.

    मधु मुद्गल (2013)

    उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधु मुद्गल की 8 दिसंबर 2013 को एक हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी. यह हादसा देहरादून के पास हुआ, जब वे एक राजनीतिक अभियान के दौरान यात्रा कर रही थीं.

    ओ. पी. जिंदल (2005 )

    हरियाणा के पूर्व कृषि और दिग्गज बिजनेसमैन मंत्री ओ. पी. जिंदल और उनके साथियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह घटना हरियाणा के झज्जर जिले के पास हुई थी.

    ये भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी का निधन, पत्नी और बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन