अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी का निधन, पत्नी और बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन

    Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया.

    vijay rupani former cm died in ahmedabad Air India Plane Crash
    Image Source: Social Media

    Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. वे अपनी पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. विजय रूपाणी गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री थे और उन्होंने 2016 से 2021 तक दो बार राज्य की बागडोर संभाली थी. उनके असमय निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.

    भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “यह हमारे लिए बेहद दुखद समय है. हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भी इस विमान में सवार थे. हम सभी शोकसंतप्त हैं.” गुजरात बीजेपी के चीफ सीआर पाटिल ने उनकी मौत पर शोक जताया है. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हादसे की जांच की बात कही है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि कुछ लोगों को जीवित अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है, और राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

    विमान में सवार थे 242 यात्री

    बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई थी, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यह विमान मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) के लिए रवाना हुई थी, टेक-ऑफ के पांच मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा मेघानीनगर के पास बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल पर हुआ, जिससे न सिर्फ विमान में सवार लोगों की, बल्कि जमीन पर मौजूद डॉक्टरों की जान भी खतरे में पड़ गई.

    फ्लाइट ने 1:38 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. इसके कुछ ही मिनट बाद विमान ने नियंत्रण खो दिया और डॉक्टरों के हॉस्टल की इमारत से जा टकराया. तेज धमाके के साथ प्लेन आग का गोला बन गया और चारों ओर धुआं फैल गया. बताया गया कि हादसे के वक्त हॉस्टल में 50-60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे.

    ये भी पढ़ें: इस हॉस्टल पर गिरा Air India का विमान, इमारत में फंसा फ्लाइट का पिछला हिस्सा, 50-60 इंटर्न डॉक्टर अंदर थे मौजूद