क्यों बार-बार उड़ानें हो रहीं कैंसिल? 9 दिनों में 84 फ्लाइट रद्द; कई लोग परेशान

    देश की प्रतिष्ठित एयरलाइन एअर इंडिया एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह उड़ानें नहीं, बल्कि लगातार उड़ानों का रद्द होना है. अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद, कंपनी के संचालन में जो रुकावटें आई हैं.

    air india flight cancellation why this problem is occurring
    Image Source: Social Media

    देश की प्रतिष्ठित एयरलाइन एअर इंडिया एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह उड़ानें नहीं, बल्कि लगातार उड़ानों का रद्द होना है. अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद, कंपनी के संचालन में जो रुकावटें आई हैं, उसने यात्रियों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह सिर्फ मेंटेनेंस का मामला है? या फिर कुछ और है जो पर्दे के पीछे छिपा है?

    आंकड़े कह रहे हैं कुछ और कहानी

    12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से अब तक कुल 84 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. सिर्फ शुक्रवार को ही 9 उड़ानें रद्द की गईं. इनमें से 4 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल थीं, जबकि एक उड़ान पक्षी से टकराव के कारण कैंसिल की गई.

    रद्द की गई उड़ानों की लिस्ट

    डोमेस्टिक फ्लाइट्स: पुणे से दिल्ली, अहमदाबाद से दिल्ली, हैदराबाद से मुंबई, चेन्नई से मुंबई, इंटरनेशनल फ्लाइट्स, दुबई से चेन्नई, दिल्ली से मेलबर्न, मेलबर्न से दिल्ली, दुबई से हैदराबाद. अन्य: दिल्ली से पुणे जा रहे विमान से पक्षी टकराने की घटना के कारण वापसी की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी.

    21 जून से शुरू होगा बड़ा बदलाव

    एअर इंडिया ने बयान जारी कर यह स्पष्ट किया कि 21 जून से 15 जुलाई के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कटौती की जाएगी. हर हफ्ते 38 इंटरनेशनल उड़ानों को बंद किया जाएगा. 3 विदेशी रूट्स (दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन गैटविक, गोवा-लंदन गैटविक) की उड़ानें पूरी तरह निलंबित रहेंगी. 18 अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर फ्लाइट्स की संख्या घटाई जाएगी, जिनमें उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी एशिया के शहर शामिल हैं.

    एअर इंडिया की सफाई – मेंटेनेंस और ऑपरेशनल वजह

    विमानन कंपनी ने इस कटौती का कारण फ्लीट मेंटेनेंस, उड़ान पूर्व सुरक्षा जांच में वृद्धि और हवाई मार्ग में बदलाव बताया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि यह फैसला "शेड्यूल की स्थिरता बनाए रखने" और "यात्रियों को असुविधा से बचाने" के उद्देश्य से लिया गया है.

    लेकिन यात्रियों के मन में सवाल बरकरार

    हालांकि, कंपनी के इन बयानों से यात्रियों की चिंता कम नहीं हो रही. सोशल मीडिया से लेकर एयरपोर्ट्स तक कई लोग सवाल उठा रहे हैं. क्या अहमदाबाद की घटना के बाद ही एयरलाइन को मेंटेनेंस की अहमियत समझ में आई? क्या मेंटेनेंस और ऑपरेशनल शब्दों के जरिए असली वजहों को छिपाया जा रहा है. क्या इतने बड़े पैमाने पर उड़ानों को रद्द करना केवल तकनीकी कारणों से संभव है?

    यह भी पढ़ें: 'भारत को इजरायल की आलोचना...' ईरान ने की समर्थन की मांग, फिर किया पाकिस्तान का जिक्र, देखें वीडियो