जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के फैसले ने इस पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मचा दिया है. हालत यह हो गई है कि पाकिस्तान के बड़े-बड़े नेता और सैन्य अधिकारी अपने परिवारों को सुरक्षित ठिकानों की तलाश में विदेश भेज रहे हैं.
बिलावल भुट्टो का परिवार देश छोड़कर भागा
खबर है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी का परिवार भी देश छोड़कर कनाडा पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल की बहनें बख्तावर भुट्टो और असिफा भुट्टो 27 अप्रैल, 2025 की सुबह एक निजी विमान से पाकिस्तान छोड़कर कनाडा रवाना हो गईं. सिंधु जल संधि के सस्पेंड होने पर बिलावल भुट्टो ने हाल ही में धमकी दी थी कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका, तो "खून की नदियां बहेंगी." लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस बयान के महज 24 घंटे के भीतर उनके अपने परिवार ने पाकिस्तान छोड़ने में ही भलाई समझी.
सेना प्रमुख के परिवार ने भी देश छोड़ा
पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर का परिवार भी कुछ दिन पहले पाकिस्तान छोड़कर ब्रिटेन और न्यू जर्सी रवाना हो चुका है. खबरें हैं कि कई उच्च सेना अधिकारियों ने भी इसी तरह अपने परिवारों को चुपचाप विदेश भेजना शुरू कर दिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के सियासी और सैन्य गलियारों में कितना डर और असुरक्षा का माहौल है.
भारत का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
पहलगाम हमले के बाद भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले किसी भी देश को अब बख्शा नहीं जाएगा. भारत ने अरब सागर में आईएनएस सूरत से मिसाइल परीक्षण कर दुनिया को अपने इरादे दिखा दिए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो टूक कहा है कि आतंकवादियों और उनके सरगनाओं को चाहे वे कहीं भी छिपे हों, ढूंढ़-ढूंढ़कर सजा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: 3 साल जेल, 3 लाख जुर्माना.. अगर पाकिस्तानियों ने नहीं छोड़ा भारत तो होगा ये तगड़ा एक्शन