UPI से लेकर LPG तक, 1 अगस्त से बदल जाएंगे रोजमर्रा के ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर!

    Rules Changes August: अगर आप रोज़ UPI से पेमेंट करते हैं, हर महीने LPG सिलेंडर का इंतज़ार करते हैं या SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए 1 अगस्त 2025 से बहुत कुछ बदलने वाला है.

    UPI New Rules, LPG CNG New Price, 1 August Changes, Hindi News
    Image Source: ANI/ Freepik

    Rules Changes August: अगर आप रोज़ UPI से पेमेंट करते हैं, हर महीने LPG सिलेंडर का इंतज़ार करते हैं या SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए 1 अगस्त 2025 से बहुत कुछ बदलने वाला है. आने वाले महीने की शुरुआत के साथ ही देश में ऐसे कई नियम लागू हो रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब, ट्रांज़ैक्शन और बजट पर पड़ेगा.

    नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और तेल कंपनियों की ओर से किए जा रहे ये बदलाव डिजिटल ट्रांज़ैक्शन से लेकर ईंधन की कीमतों तक कई स्तरों पर लागू होंगे. आइए जानते हैं कि आम आदमी की ज़िंदगी पर इसका क्या असर पड़ेगा:

     UPI यूज़र्स के लिए नया नियम

    अगर आप दिनभर Paytm, PhonePe या Google Pay जैसे ऐप्स से ट्रांज़ैक्शन करते हैं, तो 1 अगस्त से आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी. NPCI ने UPI सिस्टम को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए कुछ नई सीमाएं तय की हैं:

    बैलेंस चेक की लिमिट: अब एक दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे.

    अकाउंट व्यू लिमिट: किसी एक ऐप पर एक मोबाइल नंबर से जुड़े अकाउंट को दिन में सिर्फ 25 बार देखा जा सकेगा.

    AutoPay स्लॉट तय: अब AutoPay ट्रांज़ैक्शन तीन तय समय स्लॉट में ही प्रोसेस होंगे, सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 के बीच, और रात 9:30 बजे के बाद.

    SBI कार्डधारकों के लिए अलर्ट

    SBI के ELITE और PRIME जैसे कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड धारकों को अब एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस की सुविधा नहीं मिलेगी.

    पहले ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक का बीमा कवर मिलता था, अब यह सुविधा SBI-UCO, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और PSB कार्ड्स पर बंद की जा रही है.

     LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की उम्मीद

    हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकता है. जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर ₹60 सस्ता हुआ था, इस बार घरेलू गैस सस्ती हो सकती है, जिससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिल सकती है.

    CNG और PNG यूज़र्स रहें अलर्ट

    CNG और PNG की कीमतों में भी बदलाव संभव है. अप्रैल से अब तक कीमतें स्थिर हैं, मुंबई में CNG ₹79.50 प्रति किलो और PNG ₹49 प्रति यूनिट पर है. अगस्त में संभावित बदलाव पर नजर रखनी होगी.

    हवाई सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर

    1 अगस्त को ATF (एयर टर्बाइन फ्यूल) के दामों में भी संशोधन हो सकता है. अगर ईंधन महंगा हुआ, तो हवाई टिकट महंगे होंगे. ईंधन सस्ता होने पर यात्रियों को किराये में राहत मिल सकती है।

    RBI की अहम बैठक

    RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 4 अगस्त से 6 अगस्त के बीच होगी. ब्याज दरों पर एहम फैसले लिए जा सकते हैं. इसका सीधा असर होम लोन, कार लोन और EMI पर पड़ेगा. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा नई दरों की घोषणा कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें- एक मामूली से टाइपिंग एरर से बेगुनाह को 22 दिन की जेल, जवानी के 17 साल बर्बाद, हैरान करने वाला है ये मामला