'मैं हर वक्त उसका पीछा करती थी...', आदित्य रॉय कपूर के घर में घुसने वाली महिला के चौंकाने वाले खुलासे

    गजाला मंगलवार शाम आदित्य रॉय कपूर के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंचीं. उन्होंने घर के स्टाफ से कहा कि एक्टर ने उन्हें पर्सनली मिलने बुलाया है.

    Aditya Roy Kapur house shocking revelations
    आदित्य रॉय कपूर | Photo: Instagram

    मुंबईः बॉलीवुड सितारों की दीवानगी कई बार इस हद तक पहुंच जाती है कि वो खतरे का रूप ले लेती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है आदित्य रॉय कपूर के साथ, जब एक महिला फैन ने उनके मुंबई स्थित आवास में जबरन घुसपैठ कर दी. मामला गंभीर होते देख सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया और पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया.

    दुबई से आई ‘फैन’, हाथ में गिफ्ट बैग्स और दिल में जुनून

    आरोपी महिला की पहचान 47 वर्षीय गजाला करिया सिद्दीकी के रूप में हुई है, जो दुबई की निवासी हैं. गजाला मंगलवार शाम आदित्य रॉय कपूर के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंचीं. उन्होंने घर के स्टाफ से कहा कि एक्टर ने उन्हें पर्सनली मिलने बुलाया है और वह उनके लिए खास तोहफे लाई हैं. महिला की बातों पर यकीन करते हुए स्टाफ ने उन्हें अंदर बुला लिया.

    आदित्य की प्रतिक्रिया और पुलिस कार्रवाई

    कुछ समय बाद जब आदित्य रॉय कपूर शूटिंग से घर लौटे, तो उन्होंने महिला को देखकर हैरानी जताई और स्टाफ से पूछा कि वह कौन है. जब उन्हें बताया गया कि यह महिला खुद को फैन बता रही है, तो अभिनेता ने विनम्रता से उनसे जाने को कहा, लेकिन महिला ने जाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह अब यहीं हमेशा के लिए रहेंगी.

    स्थिति बिगड़ती देख, घर के स्टाफ ने तुरंत सुरक्षा टीम को बुलाया और खार पुलिस से संपर्क किया. महिला को शांतिपूर्वक घर से बाहर निकाला गया और महिला कांस्टेबलों की मदद से गिरफ्तार किया गया.

    महिला का दावा: “मैं सिर्फ एक फैन हूं”

    पुलिस को दिए बयान में गजाला ने खुद को एक ‘बड़ी फैन’ बताया. उन्होंने कहा, “मैं आदित्य को लंबे समय से फॉलो कर रही हूं. सोशल मीडिया के जरिए मैंने उनके रूटीन और ठिकानों की जानकारी जुटाई और फिर उनसे मिलने मुंबई आई.” उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने एक्टर को सामने देखा तो खुद पर काबू नहीं रख सकीं और उन्हें गले लगाने की कोशिश की.

    केस दर्ज, कोर्ट में पेशी

    खार पुलिस स्टेशन ने गजाला सिद्दीकी के खिलाफ बिना अनुमति घर में प्रवेश करने और घुसपैठ करने के आरोप में केस दर्ज किया है. उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 331(2) के तहत गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

    सेलिब्रिटी सुरक्षा पर फिर से सवाल

    इस घटना के बाद न सिर्फ आदित्य रॉय कपूर, बल्कि अन्य बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है. हाल ही में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में भी सुरक्षा को लेकर हंगामा हुआ था. ऐसे मामलों से यह साफ है कि सेलेब्रिटीज की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है.

    ये भी पढ़ेंः अब मेट्रो में मनाएं बर्थडे, नया होगा एक्सपीरिएंस; जानें कितना लगेगा किराया?