अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, इतने करोड़ रुपये मुआवजा भी मांगा

    Celina Jaitley Domestic Violence: बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म या ग्लैमरस इवेंट के कारण नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री ने अपने पति और ऑस्ट्रियाई उद्यमी पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. 

    Actress Celina Jaitley accused her husband of domestic violence compensation worth 50 crores rupees
    Image Source: Social Media

    Celina Jaitley Domestic Violence: बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म या ग्लैमरस इवेंट के कारण नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री ने अपने पति और ऑस्ट्रियाई उद्यमी पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. 

    सेलिना ने घरेलू हिंसा, क्रूरता और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत का रुख किया है और अपनी आय को हुए कथित नुकसान की भरपाई के रूप में 50 करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा है. फिलहाल, मुंबई की एक अदालत ने पीटर हाग को नोटिस भेजकर जवाब दाखिल करने को कहा है.

    तीनों बच्चों की कस्टडी की माँग

    ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलिना को कोर्ट में करंजवाला एंड कंपनी की कानूनी टीम प्रतिनिधित्व दे रही है. याचिका में दावा किया गया है कि 47 वर्षीय अभिनेत्री काफी समय से घरेलू हिंसा का सामना कर रही थीं. उन्होंने पीटर हाग से 10 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता और 50 करोड़ रुपये की भरपाई की मांग की है.

    इसके साथ ही, उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर में पति के प्रवेश पर रोक लगाने की अपील की है तथा अपने तीनों बच्चों, विंस्टन, विराज और आर्थर की कस्टडी अपने पास रखने की माँग की है.

    2011 में हुई थी शादी

    सेलिना और पीटर हाग की प्रेम कहानी 2011 में ऑस्ट्रिया में शादी के बंधन तक पहुँची. मार्च 2012 में उनके घर जुड़वां बेटों का जन्म हुआ. वर्ष 2017 में भी वे फिर जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने, लेकिन परिवार इस खुशी के साथ एक गहरे दुख से भी गुज़रा, चार में से एक बच्चे की हाइपोप्लास्टिक हार्ट कंडीशन के कारण मृत्यु हो गई थी.

    फिल्मों में कमबैक से पहले निजी जीवन की चुनौतियाँ

    सेलिना जेटली ने नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स, थैंक यू, अपना सपना मनी मनी और मनी है तो हनी है जैसी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई. हाल के वर्षों में वह बड़े पर्दे से दूर रहीं और केवल दुर्लभ मौकों पर ही सुर्खियाँ बटोरती दिखाई दीं, अधिकतर अपने निजी जीवन से जुड़े मामलों की वजह से.

    यह भी पढ़ें- वो एक किस्सा...जिसके कारण गिल्ट में रहते थे धर्मेंद्र, सनी के चेहरे पर...