खाकी वर्दी पहनकर बनाती थी रील, अब पड़ गए लेने के देने, UP पुलिस की महिला सिपाही के खिलाफ हुई विभागीय कार्यवाही

    पुलिस वर्दी में थाने के अंदर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जो तेजी से चर्चा का विषय बन गया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है.

    action against auraiya police lady constable for making reel wearing khaki uniform
    Image Source: Social Media

    Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अछल्दा थाना की महिला सिपाही पॉली भारद्वाज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्होंने अपनी पुलिस वर्दी में थाने के अंदर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जो तेजी से चर्चा का विषय बन गया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है.

    सोशल मीडिया एक्टिविटी पर सख्त नियम

    यूपी पुलिस विभाग ने पहले ही अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान वर्दी में ऐसी किसी भी सोशल मीडिया एक्टिविटी से बचने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं. पुलिस कर्मियों को साफ कहा गया है कि वर्दी पहनकर रील या वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना विभाग की कार्यशैली और अनुशासन के खिलाफ है. इस निर्देश के बावजूद पॉली भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाल दी, जिससे विभाग में नाराजगी पनपी.

    अधिकारियों ने जताई नाराजगी

    जब वायरल वीडियो अधिकारियों तक पहुंचा, तो उच्च अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई. मौके पर महिला सिपाही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे वायरल वीडियो हटा दिए. फिलहाल, पॉली भारद्वाज के इंस्टाग्राम पर करीब 2.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो इस वायरल वीडियो की लोकप्रियता का संकेत है.

    वायरल वीडियो में एक क्लिप महिला सिपाही के थाने में तैनाती के शुरुआती दिनों की है, जिसमें वह एक फरियादी महिला के साथ आए बच्चे को प्यार करती नजर आ रही हैं. दूसरा वीडियो भी लगभग एक साल पुराना है और यह थाना परिसर में बना है. बावजूद इसके, पुलिस विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए महिला सिपाही के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

    पुलिस अधीक्षक ने शुरू की जांच

    अछल्दा थाना की महिला सिपाही के खिलाफ औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने विभागीय जांच का आदेश दिया है. क्षेत्राधिकारी सदर अशोक सिंह ने भी बताया कि महिला सिपाही ने अपनी पोस्ट हटा दी है और मामले की जांच जारी है. पुलिस विभाग ने साफ किया है कि ऐसी किसी भी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में CM योगी की दहाड़, बोले - आकाश और ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान में Tested और दुनिया के लिए Trusted