IND vs SA 5TH T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास एक शानदार मौका है, क्योंकि वह विराट कोहली के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. अब तक सीरीज में अभिषेक शर्मा का बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला है, लेकिन अहमदाबाद में आखिरी मैच में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. अगर अभिषेक ये कारनामा करने में सफल रहते हैं, तो वह आसानी से कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे.
अभिषेक शर्मा को बनाने हैं सिर्फ 47 रन
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने यह रिकॉर्ड 2016 में बनाया था, जब उन्होंने एक साल में 1614 रन बनाए थे. अब 9 साल बाद, अभिषेक शर्मा इस रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच चुके हैं. इस साल अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन किया है, और वह सिर्फ 47 रन दूर हैं कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने से. इस साल अभिषेक शर्मा ने 40 मैचों की 39 पारियों में 203.10 के औसत से 1568 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. अगर वह अहमदाबाद में होने वाले इस आखिरी मुकाबले में 47 रन बना लेते हैं, तो वह कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे.
2024 में निकोलस पूरन का रिकॉर्ड सबसे बड़ा
वैसे, साल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वर्तमान में वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन के नाम पर है. उन्होंने 2024 में कुल 2331 रन बनाए थे, जो एक टी20 क्रिकेट सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. हालांकि, भारतीय खिलाड़ी के तौर पर कोहली का रिकॉर्ड अब तक सबसे बड़ा रहा है, और अभिषेक शर्मा अब इसे तोड़ने के बेहद करीब हैं.
टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शुभमन गिल, जो चौथे मैच से पहले चोटिल हो गए थे, उनका खेलने पर संशय बना हुआ है. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. बुमराह की वापसी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती दे सकती है, खासकर जब मैच निर्णायक हो.
ये भी पढ़ें: प्रीति जिंटा निकली लॉट्री! IPL ऑक्शन में जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने मात्र 37 गेंदो में ठोके 77 रन