प्रीति जिंटा निकली लॉट्री! IPL ऑक्शन में जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने मात्र 37 गेंदो में ठोके 77 रन

    Cooper Connolly PBKS: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कॉनोली पर 3 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च की थी. उस वक्त यह फैसला कई लोगों को जोखिम भरा लग रहा था, लेकिन बिग बैश लीग 2025-26 में कॉनोली के हालिया प्रदर्शन ने पंजाब किंग्स के भरोसे को मजबूत कर दिया है.

    cricket Preity Zinta Punjab Kings IPL 2026 Auction Cooper Connolly Big Bash League
    Image Source: Social Media

    Cooper Connolly PBKS: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कॉनोली पर 3 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च की थी. उस वक्त यह फैसला कई लोगों को जोखिम भरा लग रहा था, लेकिन बिग बैश लीग 2025-26 में कॉनोली के हालिया प्रदर्शन ने पंजाब किंग्स के भरोसे को मजबूत कर दिया है. पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेलते हुए कॉनोली लगातार प्रभावशाली पारियां खेल रहे हैं और टी20 क्रिकेट में खुद को एक भरोसेमंद नाम के तौर पर स्थापित कर रहे हैं.

    बिग बैश लीग 2025-26 के एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट की टीमें आमने-सामने थीं. ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ गया. पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो इस सीजन के सबसे बड़े स्कोर में से एक रहा.

    कूपर कॉनोली की विस्फोटक पारी ने छीनी सुर्खियां

    इस बड़े स्कोर की नींव रखने में सबसे अहम भूमिका कूपर कॉनोली ने निभाई. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कॉनोली ने सिर्फ 37 गेंदों में 77 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी का स्ट्राइक रेट 208 से ज्यादा का रहा. कॉनोली ने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले और अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के चलते पर्थ स्कॉर्चर्स की रन गति लगातार तेज बनी रही और ब्रिस्बेन हीट के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ता चला गया.

    आईपीएल ऑक्शन के बाद पहला बड़ा इम्पैक्ट

    यह मुकाबला कॉनोली के लिए इसलिए भी खास रहा क्योंकि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के बाद यह उनका पहला बड़ा मैच था, जहां उन्होंने खुद को साबित किया. पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में सीमित खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था और कॉनोली को एक अहम निवेश के रूप में टीम में शामिल किया था. बिग बैश लीग में लगातार आक्रामक प्रदर्शन कर कॉनोली यह संकेत दे रहे हैं कि वह आईपीएल जैसे बड़े मंच पर भी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

    पहले मैच में भी दिखा था कॉनोली का फॉर्म

    यह कोई पहला मौका नहीं है जब कॉनोली ने बल्ले से धमाल मचाया हो. इससे पहले भी बिग बैश लीग के एक मुकाबले में उन्होंने 31 गेंदों में 59 रनों की तेज पारी खेली थी. लगातार दो मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन से साफ है कि वह शानदार फॉर्म में हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ कॉनोली जरूरत पड़ने पर उपयोगी गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जो टी20 क्रिकेट में उन्हें और खतरनाक बनाता है.

    फिन ऐलन की आक्रामक ओपनिंग ने भी बढ़ाई रफ्तार

    इस मुकाबले में सिर्फ कॉनोली ही नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन ऐलन ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की. फिन ऐलन, जिन्हें आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है, ने ओपनिंग करते हुए 38 गेंदों में 79 रन बनाए. उनकी पारी में 3 चौके और 8 छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 207.89 का रहा. फिन ऐलन की तेज शुरुआत ने पर्थ स्कॉर्चर्स को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने में अहम योगदान दिया.

    यह भी पढ़ें- पांचवें T20 मैच खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हार्दिक पांड्या, साथ में गर्लफ्रेंड माहिरा भी हुईं स्पॉट; देखें VIDEO