मैदान पर अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, देखें VIDEO

    सोमवार को लखनऊ के मैदान पर आईपीएल का एक रोमांचक मैच उस वक्त चर्चा में आ गया जब मैदान पर दो खिलाड़ियों के बीच तनाव की स्थिति बन गई. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच तीखी झड़प देखने को मिली, जो इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा.

    Abhishek Sharma and Digvesh Rathi Fight on stadium
    Image Source: Social Media

    सोमवार को लखनऊ के मैदान पर आईपीएल का एक रोमांचक मैच उस वक्त चर्चा में आ गया जब मैदान पर दो खिलाड़ियों के बीच तनाव की स्थिति बन गई. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच तीखी झड़प देखने को मिली, जो इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा.

    कैसे शुरू हुआ विवाद?

    मैच के दौरान जब बाकी गेंदबाज रन लुटा रहे थे, तब दिग्वेश राठी काफी किफायती साबित हो रहे थे. 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने धमाकेदार पारी खेल रहे अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया, जिन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 59 रन बना दिए थे. विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने अपने चर्चित "नोटबुक सेलिब्रेशन" का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें पहले भी दो बार जुर्माना झेलना पड़ा है.

    इस बार उन्होंने सेलिब्रेशन से पहले अभिषेक को ‘बाहर जाने’ का इशारा कर दिया, जिससे अभिषेक आगबबूला हो गए. उन्होंने वापस मुड़कर गेंदबाज की ओर कदम बढ़ाए, जबकि दिग्वेश लगातार कुछ बोलते रहे. बात इतनी बिगड़ गई कि अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसी दौरान ऋषभ पंत भी बीच में आए और अपने गेंदबाज को पीछे खींचकर शांत कराया.

    हाथापाई से बचा मामला, मैच के बाद मिलाया हाथ

    हालांकि दोनों खिलाड़ी अनुभवी हैं और उन्होंने खुद को हाथापाई से दूर रखा, लेकिन गर्म माहौल ने दर्शकों का ध्यान जरूर खींचा. मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाया और कुछ देर बातचीत भी की. उस वक्त बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी वहां मौजूद थे और पूरी स्थिति को देख रहे थे.

    मैच का रोमांच और नतीजा

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिशेल मार्श (65), एडन मार्करम (61) और निकोलस पूरन (45) की पारियों की बदौलत 205 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में हैदराबाद की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में 59 रन बनाए. इसके बाद ईशान किशन (35) और हेनरिक क्लासेन (47) की उपयोगी पारियों ने टीम को 6 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.

    प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ की टीम

    इस हार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इस टीम को लगातार चार मैचों में हार झेलनी पड़ी, जिससे वे अंक तालिका में पिछड़ गए. इस सीज़न में पंत का प्रदर्शन भी उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा, उन्होंने 12 पारियों में केवल 135 रन बनाए.

    यह भी पढ़ें: आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगी टीम इंडिया, एशिया कप से वापस लिया नाम; BCCI का बड़ा ऐलान