Aaj Ka Rashifal 25 June 2025: आज का दिन आपके जीवन में कुछ नए संकेत और अनुभव लेकर आ सकता है. ग्रहों की स्थिति क्या कहती है? आपके स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार और पारिवारिक जीवन पर इसका क्या असर पड़ेगा – आइए जानते हैं आज का विस्तृत राशिफल:
मेष (Aries): आज नाक, कान और गले से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए सावधानी बरतें. कार्यक्षेत्र में स्थितियाँ बेहतर होती दिखेंगी. प्रेम और संतान पक्ष में संतोषजनक परिणाम मिलेंगे. व्यापारिक दृष्टि से भी दिन अच्छा है. सूर्य को जल अर्पित करें.
वृषभ (Taurus): धन से जुड़ी किसी हानि की संभावना है, इसलिए निवेश सोच-समझकर करें. मुंह से संबंधित रोग हो सकते हैं. प्रेम और संतान के मामले अच्छे रहेंगे. व्यापार भी स्थिर रहेगा. हरी चीज़ अपने पास रखें.
मिथुन (Gemini): ऊर्जा में कमी महसूस होगी और मन कुछ उदास रह सकता है. बैचैनी और घबराहट हो सकती है. हालांकि प्रेम-संतान और व्यापार की स्थिति संतुलित और सकारात्मक है. मां काली को नमन करें.
कर्क (Cancer): आज खर्चे आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य कुछ मध्यम रहेगा लेकिन प्रेम, संतान और व्यापारिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा. लाल रंग से जुड़े किसी वस्त्र या सामान को अपने पास रखें.
सिंह (Leo): आय में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. किसी उलझन भरी खबर की प्राप्ति संभव है. यात्रा का परिणाम खास लाभकारी नहीं होगा. प्रेम-संतान अच्छा है, व्यापार भी सामान्य रहेगा. पीली वस्तु साथ रखें.
कन्या (Virgo): कानूनी मामलों से दूरी बनाकर रखें और पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. खुद की सेहत पर भी निगरानी जरूरी है. व्यापार और स्वास्थ्य दोनों मध्यम रहेंगे, जबकि प्रेम-संतान की स्थिति ठीक रहेगी. शनिदेव को प्रणाम करें.
तुला (Libra): किसी अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. यात्रा सामान्य रहेगी. हालांकि स्वास्थ्य अच्छा है और प्रेम, संतान व व्यापार की स्थिति मजबूत रहेगी. हरी वस्तु पास रखें.
वृश्चिक (Scorpio): चोट या किसी दुर्घटना की आशंका है. कुछ परेशान करने वाले हालात बन सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रेम और व्यापार में अनुकूलता बनी रहेगी. हरी वस्तु का दान करें.
धनु (Sagittarius): अपने और जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. नौकरी और प्रेम संबंधों में थोड़ी रुकावटें आ सकती हैं. व्यापारिक स्थिति संतुलित बनी रहेगी. शिवजी को जल अर्पित करें और प्रार्थना करें.
मकर (Capricorn): विरोधियों पर आपकी पकड़ बनी रहेगी. हालांकि कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं. स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा लेकिन प्रेम-संतान और व्यापार अच्छा चलेगा. मां काली की पूजा करें.
कुंभ (Aquarius): बच्चों की सेहत को लेकर सतर्क रहें. प्रेम संबंधों में टकराव से बचें. विद्यार्थियों के लिए समय कुछ मध्यम है. व्यापार सामान्य रहेगा. धैर्य रखें और संवाद में संयम बरतें.
मीन (Pisces): भूमि, मकान या वाहन से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार सबमें थोड़ी असंतुलन की स्थिति है. शिवजी का जलाभिषेक करना आज विशेष शुभ फल देगा.
यह भी पढ़ें: 'देश में वक्फ बोर्ड को निरस्त किया जाए, जिससे धार्मिक संतुलन बना रहे', शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज