Aaj Ka Panchang 6 April 2025 : आज 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन यानी महा नवमी है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विशेष महत्व है. साथ ही, आज राम नवमी भी मनाई जा रही है, जो भगवान राम के जन्म का उत्सव है.
महा नवमी और मां सिद्धिदात्री की पूजा
आज के दिन विशेष रूप से मां सिद्धिदात्री की पूजा करें. देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं. देवी की कृपा से व्यक्ति रोग मुक्त होता है और मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है. इस दिन मां को हलवा, पूड़ी, खीर और चना का भोग अर्पित किया जाता है. फिर हवन करके कन्या पूजन किया जाता है, जो सुख और समृद्धि का प्रतीक है.
राम नवमी
राम नवमी के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. इस दिन प्रभु राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. राम नवमी का शुभ मुहूर्त 11:08 AM से 1:39 PM तक है. इस दौरान देशभर में राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है और रामचरितमानस तथा रामायण का पाठ किया जा रहा है. आप भगवान राम को प्रसन्न करने के लिए श्रीरामावतार और श्रीराम स्तुति का जाप कर सकते हैं. उन्हें फूल, फल, अक्षत, चंदन, धूप, दीप आदि से पूजा करें और खीर, मालपुआ, हलवा, इमरती, रसगुल्ला, लड्डू, बेर, मौसमी फल आदि का भोग अर्पित करें. इसके बाद आरती करें. प्रभु राम की कृपा से सभी कार्य सफल होंगे.
रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य दें
सूर्य देव को अर्घ्य देने से आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है. इसके अलावा, लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल, केसर, लाल चंदन, तांबा आदि का दान करने से भी लाभ होता है. पिता की सेवा करने से भी सूर्य मजबूत होता है.
आज का पंचांग
राम नवमी के मुहूर्त और योग
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
अशुभ समय
शिववास
गौरी के साथ – 07:23 PM तक, फिर सभा में.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 06 April 2025 : रविवार को गौरी योग का शुभ संयोग, जानिए आज किन राशियों के खुलेंगे भाग्य