Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. पहाड़ों से मैदानों तक शीतलहर का असर साफ महसूस किया जा सकता है. खासकर दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और कश्मीर में रात का तापमान काफी नीचे लुढ़क चुका है.
शुक्रवार की सुबह कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए कोल्ड वेव और डेंस फॉग की एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर- Aaj Ka Mausam: कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास का एनसीआर इलाक़ा आज सुबह घने कोहरे और हल्की धुंध से ढका रहा. दिन का अधिकतम तापमान 22–25°C के बीच रहने का अनुमान है, जबकि सुबह व रात का न्यूनतम तापमान 6–10°C तक जा सकता है. शीतलहर का प्रकोप पूरे दिन महसूस किया जा सकता है, जिससे ठंड चुभन वाली हो गई है. सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने से यातायात प्रभावित होने की भी संभावना जताई गई है.
राजस्थान (Aaj Ka Mausam): पारा गिरा, कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें
राजस्थान में कई हिस्सों में तापमान लगातार गिर रहा है. फतेहपुर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान 4°C रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रातों में से एक रही. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो–तीन दिन हल्के बादल छाए रह सकते हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में 1–2 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी संभव है.
पंजाब और हरियाणा (Aaj Ka Mausam): शीतलहर जारी, कई शहर कांपे
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड ने इस बार जल्दी दस्तक दे दी है. फरीदकोट पंजाब का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.9°C दर्ज हुआ. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट और बठिंडा जैसे शहरों में भी तापमान सीजन के औसत से नीचे बना हुआ है. हरियाणा के कई इलाकों में भी शीतलहर की स्थिति जारी है, जिससे सुबह और देर शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है.
कश्मीर: तापमान शून्य से नीचे, घाटी में जाड़े का असर तेज
कश्मीर घाटी में रातें लगातार ठंडी होती जा रही हैं. श्रीनगर में तापमान गिरकर माइनस 2.9°C तक पहुंच गया. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में भी न्यूनतम तापमान माइनस 3.2°C दर्ज किया गया, जिससे लोगों को रात में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया कि 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 13–15 दिसंबर के बीच उत्तरी और मध्य कश्मीर के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
आगे के दिनों में भी सर्दी बढ़ने के संकेत
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम धुंध और कोहरा बना रहेगा. कश्मीर घाटी में बर्फबारी से ठंड और बढ़ सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर जारी रहने की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ें: भारत के लिए गर्व का पल, नौसेना का हिस्सा बना पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट, जानें खासियत