Bhubaneswar Fire: भुवनेश्वर का सत्य विहार इलाका शुक्रवार रात अचानक दहशत में आ गया, जब एक नाइट क्लब में लगी आग ने पूरे बाज़ार क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी. पहले धुआं उठता दिखाई दिया, फिर देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि आस-पास खड़े लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल राहत की बात यह है कि किसी भी तरह की जानमाल हानि की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान भारी बताया जा रहा है.
आग सबसे पहले नाइट क्लब के भीतर लगी और फिर तेजी से फैलकर पास की एक फर्नीचर दुकान तक पहुंच गई. दुकान में लकड़ी, स्पॉन्ज, गद्दे और अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिसके कारण आग uncontrollable हो गई और देखते ही देखते पूरा हिस्सा जलने लगा.स्थानीय लोग बताते हैं कि आग लगते ही हवा का रुख अचानक बदल गया, जिससे धुआं पूरे बाजार में फैल गया और कुछ देर तक सड़क पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था.
दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. टीमों ने तुरंत चारों तरफ से आग को कंट्रोल में लेने की कोशिश शुरू की ताकि लपटें आसपास की दुकानों और रिहायशी मकानों तक न पहुँचें.दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग को फैलने से रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन समय रहते स्थिति को काबू में कर लिया गया.
भुवनेश्वर के नाइट क्लब में भीषण आग... मची अफरा तफरी
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) December 12, 2025
Watch : https://t.co/QrNOwWIhBy#NewsAndViews #BhubaneswarNighClubFire #BhubaneswarFireTragedy #Bharat24Digital@PreetiNegi_ @palakprakash20 @dcpbbsr @odisha_police @CMO_Odisha pic.twitter.com/lnFvyveyG4
गोवा हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता
भुवनेश्वर की यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही गोवा के एक बड़े नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी. उस हादसे के बाद ओडिशा अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग (OFES) ने राज्यभर में 100 से अधिक बैठने की क्षमता वाले रेस्तरां, पब और क्लबों का व्यापक सुरक्षा ऑडिट शुरू करने का आदेश दिया था.
गोवा हादसे के बाद से ही देशभर में नाइट क्लबों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.इस बीच गोवा हादसे के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स—सौरभ और गौरव—को थाईलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है. दोनों के पासपोर्ट भी रद्द कर दिए गए हैं.सत्य विहार की आग ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि पब्लिक प्लेस, खासकर क्लब और रेस्तरां जहाँ भीड़ ज्यादा रहती है, वहाँ सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकती है.अब पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी और क्या क्लब में सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था.
यह भी पढ़ें: टैरिफ, ऊर्जा से लेकर डिफेंस तक... पीएम मोदी की ट्रंप से हुई फोन पर बात, भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चर्चा