शायद तुम्हें चाय पर बुलाया है! घर बुलाकर प्रेमिका के मां-बाप ने बीटेक छात्र की पीट-पीटकर की हत्या

    तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. प्रेम संबंध को लेकर छिड़े विवाद ने एक युवा छात्र की जान ले ली. बीटेक सेकंड ईयर के छात्र की निर्मम पिटाई के चलते मौत हो गई.

    Telangana B tech student murdered by his gf parents
    Image Source: Social Media

    तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. प्रेम संबंध को लेकर छिड़े विवाद ने एक युवा छात्र की जान ले ली. बीटेक सेकंड ईयर के छात्र की निर्मम पिटाई के चलते मौत हो गई, और वह भी उन्हीं लोगों के हाथों से, जिनसे उसने बातचीत और समाधान की उम्मीद की थी. उसकी प्रेमिका के माता-पिता से.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच तेज कर दी. मृतक छात्र के परिवार में मातम पसरा है और स्थानीय लोगों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है.

    मृतक की पहचान ज्योति श्रवण साई के रूप में हुई है, जो सेंट पीटर इंजीनियरिंग कॉलेज, मैसमगुडा में बी.टेक सेकंड ईयर का छात्र था.श्रवण कुतुबुल्लापुर के एक किराए के मकान में रहता था और बीरमगुडा की रहने वाली 19 वर्षीय श्रीजला के साथ रिश्ते में था. हालांकि, श्रीजला का परिवार इस रिश्ते को शुरू से ही स्वीकार नहीं कर रहा था. कई बार परिवार ने श्रवण को चेतावनी दी और दूरी बनाने को कहा, लेकिन दोनों का संबंध बना रहा.

    समझाने के बहाने घर बुलाया, फिर किया जानलेवा हमला

    घटना वाले दिन श्रीजला के माता-पिता ने श्रवण को बातचीत और शादी के विषय पर चर्चा करने के लिए अपने घर आने को कहा.लेकिन जैसे ही वह घर पहुंचा, स्थिति अचानक हिंसक हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीजला की मां और पिता ने श्रवण पर हमला कर दिया. हमला इतना क्रूर था कि क्रिकेट बैट से की गई लगातार पिटाई में उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि पैरों और पसलियों में भी फ्रैक्चर हो गया. शवण को तुरंत कुकाटपल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

    क्रिकेट बैट बना अहम सबूत, पुलिस जांच में जुटी

    अमीनपुर पुलिस ने सूचना मिलते ही हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.मौके से बरामद क्रिकेट बैट को मुख्य सबूत के रूप में कब्जे में लिया गया है. पुलिस यह जांच भी कर रही है कि हमला केवल माता-पिता ने किया या परिवार का कोई और सदस्य भी इसमें शामिल था.फिलहाल हमले के सही मकसद, रिश्ते को लेकर तनाव और घटना की पृष्ठभूमि को गहराई से जांचा जा रहा है.

    यह भी पढ़ें: मैक 6 की रफ्तार, 200 KM रेंज... भारत को रूस से मिलेगी R-37M एयर-टू-एयर मिसाइल, जानें ताकत और खासियत